ताजा खबर

कार्यपालन यंत्री बने 14 सहायक यंत्री
13-May-2022 1:49 PM
कार्यपालन यंत्री बने 14 सहायक यंत्री

  आदेश जारी  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 मई।
सरकार ने पीएससी की मुहर लगने के बाद 14 सिंचाई अफसरों को कार्यपालन यंत्री के पद पर पदोन्नति दी है। पदोन्नति के बाद नवीन पदस्थापना आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
 

पदोन्नत होने वाले अफसर इस प्रकार है-

वीरेंद्र कुमार गुप्ता सहायक अभियंता दुर्ग से कार्यपालन अभियंता शिवनाथ मंडल दुर्ग, अभय अकोलेकर रायपुर से कार्यालय अधीक्षण अभियंता महानदी मंडल रायपुर, आरके असाटी महानदी परियोजना जल संसाधन विभाग रायपुर से कार्यालय मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग रायपुर, सीएल धाकड़ जल संसाधन संभाग कोरबा से कार्यालय अधीक्षण अभियंता जल संसाधन मंडल बिलासपुर, केके मित्तल अनुविभागीय अधिकारी कनकी से कार्यालय प्रमुख अभियंता शिवनाथ भवन नवा रायपुर अटल नगर, संजय शर्मा बांगो परियाजना जल संसाधन विभाग बिलासपुर से मुख्य अभियंता बिलासपुर, एमएल टंडन जल संसाधन संभाग बीजापुर से कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग बीजापुर, सुभाष कुमार शर्मा मेडिकल सर्विसेस कॉरपोरेशन दुर्ग से कार्यालय मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग रायपुर।

मधुसूदन इन्प्रान प्रभारी कार्यपालन अभियंता नवा रायपुर अटल नगर से कार्यपालन अभियंता नवा रायपुर अटल नगर, संतोष कुमार साहू प्रभारी कार्यपालन अभियंता बेमेतरा से कार्यपालन अभियंता बेमेतरा, श्री अफताब आलम सिद्धकी सहायक अभियंता शिवनाथ मंडल दुर्ग से कार्यालय अधीक्षण अभियंता शिवनाथ मंडल दुर्ग, संजय गुप्ता शिवनाथ भवन नवा रायपुर अटल नगर रायपुर से कार्यालय प्रमुख अभियंता नवा रायपुर अटल नगर, एक के बर्मन प्रभारी कार्यपालन अभियंता रायपुर से कार्यपालन अभियंता रायपुर, पीके वाकड़े सहायक अभियंता महानदी गोदावरी कछार रायपुर से कार्यालय मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार रायपुर।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news