ताजा खबर

लखनऊ से गिरफ्तार सहारा इंडिया के 4 डायरेक्टर भेजे गए जेल
14-May-2022 12:30 PM
लखनऊ से गिरफ्तार सहारा इंडिया के 4 डायरेक्टर भेजे गए जेल

जिला अदालत ने खारिज किया जमानत अर्जी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 मई।
सहारा इंडिया व उसके सहयोगी कंपनी 4 डायरेक्टरों को पुलिस ने लखनऊ उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर राजनांदगांव लाया गया। उन्हें 13 मई को कोर्ट में पेश किया गया। साथ ही राजनंादगांव जिले के निवेशकों को 15 करोड़ की राशि वापस करने संबंधी शपथ पत्र कंपनी द्वारा दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार सहारा इंडिया के सहयोगी कंपनी में जिलेभर के कई निवेशकों एवं अभिकर्ताओं द्वारा राशि जमा करवाया गया था, परन्तु उनकी मैच्योरिटी अवधि पूरी होने पर भी उनका रकम वापस नहीं कर रहे हैं। जिससे निवेशकों और अभिकर्तागण परेशान थे। उनकी शिकायत पर उक्त कृत्य जो धोखाधड़ी व अमानत में ख्यानत की परिधि में आने पर कोतवाली थाना सहारा इंडिया के विरुद्ध अपराध क्रमांक 786/21, 787/21, 788/21, 789/21 धारा 406, 409 भादवि, 3, 4 ईनामी चिटफंड व धन परिचालन स्कीम अधिनियम 1978 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। राज्य सरकार के प्राथमिकता के अनुरूप मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा चिटफंड मामलों में कड़ी कार्रवाई करने लगातार निर्देश दिए जाते रहे हैं। पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के मार्गदर्शन में प्रकरण की गंभीरता को देखते राजनांदगांव एसपी संतोषा सिंह एवं उनकी टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली एलेक्जेंडर किरो के नेतृत्व में प्रकरण की छानबीन की गई।

सहारा इंडिया के खातों एवं बैंकों में जमा रकम की जानकारी एवं आरोपी डायरेक्टरों के संबंध में जानकारी सायबर सेल के सहयोग से एकत्र किया गया।तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक नासिर बाठी के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल की टीम लखनऊ उत्तरप्रदेश जाकर सहारा इंडिया के सहयोगी कंपनी सहारियन यूनिवर्सल मल्टिपरपस सोसायटी लिमिटेड के 2 आरोपी डायरेक्टर मोहम्मद खालिद उम्र 62 साल निवासी लखनऊ व शैलेस मोहन सहाय उम्र 62 साल निवासी लखनऊ एवं सहारा क्यू शाप युनिक प्रोडक्टश रेंज लिमिटेड के एक आरोपी डायरेक्टर  प्रदीप कुमार उम्र 58 वर्ष निवासी लखनऊ तथा सहारा क्रेडिट कार्पोरेटिव सोसायटी लिमिटेड के आरोपी डायरेक्टर लालजी वर्मा उम्र 66 वर्ष निवासी अलीगढ़ उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर राजनांदगांव लाया गया, जिन्हें 13 मई को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां पर राजनांदगांव जिले के निवेशकों को 15 करोड़ की राशि वापस करने संबंधी शपथ पत्र कंपनी द्वारा दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news