कारोबार
मैक कॉलेज के मैनेजमेंट विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण
15-May-2022 12:09 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 15 मई। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी रायपुर के मैनेजमेंट विभाग के विद्यार्थियों को ए.पी.आई. प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, सिलतरा में औद्योगिक भ्रमण के लिए ले जाया गया। भ्रमण का मुख्य उद्देश्य मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को प्रायोगिक ज्ञान से अवगत कराना था। भ्रमण के बाद सभी विद्यार्थियों ने जितना भी ग्रहण किया उसकी उन्होंने रिपोर्ट तैयार की। कंपनी की तरफ से सभी विद्यार्थियों और मैनेजमेंट विभाग के प्राध्यापकों के लिए उचित व्यवस्था की गई थी। सभी विद्यार्थियों ने कंपनी का बड़ी ही सूक्ष्मता से अवलोकन किया। औद्योगिक भ्रमण का आयोजन कॉलेज के चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल एवं प्राचार्या डॉ. ज्योति जनस्वामी द्वारा किया गया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कंपनी की कार्यप्रणाली से परिचित कराना था, क्योंकि यह कंपनी स्टील, आयरन एवं बिजली उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। इस कंपनी की खासियत यह है कि इको फ्रेंडली पद्धति के माध्यम से स्टील का उत्पादन करते हैं। पर्यावरण को बाधित करे ऐसा किसी भी प्रकार के साधन इस कंपनी में देखने को नहीं मिले। कंपनी में प्रदूषण न हो इसका ध्यान रखते हुए हर जगह पेड़-पौधों से कंपनी की सुंदरता बढ़ा दी गई है। यहाँ के कर्मचारियों ने मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को पूरे कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए अपना सहयोगात्मक परिचय दिया। औद्योगिक भ्रमण का संपूर्ण नियोजन मैनेजमेंट विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती रुचि सचान एवं प्राध्यापकों द्वारा किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे