मनोरंजन
'जुग जुग जियो' के ट्रेंड 'नच पंजाबन' में शामिल हुए मेगास्टार अमिताभ बच्चन
22-Jun-2022 1:26 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 22 जून | मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने 'जुग जुग जियो' स्टार वरुण धवन और मनीष पॉल को चौंका दिया है, क्योंकि बिग बी सोशल मीडिया पर वायरल 'नच पंजाबन' ट्रेंड में शामिल हो गए हैं। अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह पर्पल ट्रैक सूट और काले रंग का स्वेटबैंड पहने नजर आ रहे हैं।
इसमें वह आने वाली फिल्म 'जुग-जुग जीयो' के गाने के स्टेप करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीरे को कैप्शन देते हुए स्टार ने लिखा है, "नच पंजाबन नच पंजाबन नच पंजाबन नच।"
अभिनेता वरुण धवन ने कमेंट किया, क्योंकि वह अपने उत्साह को नियंत्रित नहीं कर सके और लिखा, "सर (कई दिल के इमोजी के साथ)।" इसके साथ मनीष पॉल ने लिखा, "यस वी लव यू सर।"
इससे पहले सोमवार को बिग बी ने 1983 में स्टेज पर परफॉर्म करते हुए एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया था। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे