ताजा खबर

दुर्ग से भोपाल के बीच यात्रा करने वालों को राहत, अमरकंटक एक्सप्रेस में आज से अतिरिक्त कोच
23-Jun-2022 1:14 PM
दुर्ग से भोपाल के बीच यात्रा करने वालों को राहत, अमरकंटक एक्सप्रेस में आज से अतिरिक्त कोच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 23 जून।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की परेशानी और बढ़ती वेटिंग लिस्ट को कम करने के लिए आज से अतिरिक्त कोच की सुविधा दी है, जिससे वेटिंग की किल्लत से जूझ रहे यात्रियों को राहत मिलेगी।

गौरतलब हो कि यह सुविधा उन ट्रेनों में दी जा रही है, जिनकी वेटिंग लिस्ट काफी अधिक है। इसके तहत दुर्ग से चलकर भोपाल को जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस में आज से एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दी जा रही है।

रेलवे द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 12853 और 12854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच अस्थायी रूप से लगाया जा रहा है। यह सुविधा गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस में 23 जून से 26 जून तक और गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग एक्सप्रेस में 24 से 27 जून 2022 तक उपलब्ध रहेगी।अमर कंटक एक्सप्रेस के साथ-साथ रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या 22647 और 22648 कोरबा कोच्चुवेली कोरबा एक्सप्रेस में भी एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दे रहा है।

यह सुविधा गाड़ी संख्या 22647 कोरबा कोच्चुवेली एक्सप्रेस में 25 व 29 जून को और गाड़ी संख्या 22648 कोच्चुवेली कोरबा एक्सप्रेस में 30 जून व 4 जुलाई को उपलब्ध रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news