सामान्य ज्ञान

ज्यां क्लाड
01-Jul-2022 10:15 AM
ज्यां क्लाड

ज्यां क्लाड जंकर  26 जून 2014 को यूरोपीय आयोग के नए राष्ट्रपति चुने गए। उन्हें ब्रिटेन और हंगरी को छोडक़र यूरोपीय आयोग के सभी सदस्य देशों का समर्थन प्राप्त मिल। वे नवंबर 2014 से अपना पदभार संभालेंगे. वे जोस मैनुअल बारोसो का स्थान लेंगें।

ज्यां जंकर लक्समबर्ग के भूतपूर्व प्रधानमंत्री और ईयू के काफी करीब हैं। ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने जंकर के नामांकन को यूरोप के लिए एक बुरा दिन बताया है।

ज्यां क्लाड जंकर एक राजनीतिज्ञ हैं। वे यूरोपीय संघ के किसी भी देश के सरकार के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रमुख थे। विश्व में लोकतांत्रिक तौर पर चुने गए नेताओं में सबसे लंबे समय तक अपनी सेवा देने वाले नेता भी रहे हैं। साल 1995 से 2013 तक लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री थे।

वे 2005 से 2013 तक यूरोसमूह के पहले अध्यक्ष और 1989 से 2009 तक लक्जमबर्ग के वित्त मंत्री थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news