राजनीति

तमिलनाडु : पलानीस्वामी बने अन्नाद्रमुक के अंतरिम महासचिव
11-Jul-2022 12:12 PM
तमिलनाडु : पलानीस्वामी बने अन्नाद्रमुक के अंतरिम महासचिव

चेन्नई, 11 जुलाई | एडप्पादी के. पलानीस्वामी (ईपीएस) तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी अन्नाद्रमुक के अंतरिम महासचिव होंगे। मद्रास हाईकोर्ट द्वारा मंजूरी मिलने के बाद जनरल काउंसिल की बैठक आयोजित हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया। इस बैठक में समन्वयक और सह-समन्वयक के दोहरे नेतृत्व पदों को भी रद्द कर दिया गया, जो क्रमश: ओ. पनीरसेल्वम और पलानीस्वामी द्वारा आयोजित किए गए थे। साथ ही, बैठक में महासचिव पद को बहाल करने और पार्टी के प्राथमिक सदस्यों द्वारा पद के लिए एक व्यक्ति का चुनाव सुनिश्चित करने के प्रस्ताव को पारित किया।


अन्नाद्रमुक विधायक आर.बी. उदयकुमार ने संगठनात्मक चुनावों के माध्यम से पार्टी के विभिन्न पदों के लिए पार्टी पदाधिकारियों के चुनाव का प्रस्ताव पेश किया।

जे. जयललिता के निधन के बाद, अन्नाद्रमुक दोहरे नेतृत्व में काम कर रही है। जिसके चलते ओ पन्नीरसेल्वम (ओपीएस) और एडप्पादी के पलानीस्वामी (ईपीएस) के बीच कई महीनों से पार्टी के वर्किं ग फॉर्मेट को लेकर विवाद जारी है। 14 जून को हुई पदाधिकारियों की बैठक में पार्टी में एक ही नेतृत्व का आह्वान किया गया था।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news