अंतरराष्ट्रीय

कोरोनावायरस के खिलाफ पोलैंड ने आगे बढ़ाया एक और बड़ा कदम
22-Jul-2022 1:05 PM
कोरोनावायरस के खिलाफ पोलैंड ने आगे बढ़ाया एक और बड़ा कदम

वारसॉ, 22 जुलाई | पोलैंड ने 60-79 आयु वर्ग के लोगों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले 12 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड वैक्सीन की चौथी खुराक को मंजूरी दे दी है। देश के स्वास्थ्य मंत्री एडम नीडजेल्स्की ने घोषणा की है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पोलिश प्रेस एजेंसी (पीएपी) ने एक संवाददाता सम्मेलन में नीडजेल्स्की के हवाले से कहा, 22 जुलाई से, हम 60-79 आयु वर्ग के लोगों और 12 वर्ष से अधिक उम्र के कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों के लिए एक अतिरिक्त टीकाकरण की पेशकश करेंगे।


नीडजेल्स्की के अनुसार, देश की कुल 38 मिलियन आबादी में से लगभग 12 मिलियन लोगों को अब तक तीसरी खुराक मिल चुकी है। वहीं 80 से अधिक उम्र वाले लोगों को चौथी खुराक दी जा चुकी है।

वर्तमान में, रोजाना लगभग 3,000 नए मामले सामने आ रहे हैं। जिसका अर्थ है कि साप्ताहिक वृद्धि दर लगभग 60 प्रतिशत है। हालांकि, नीडजेल्स्की ने कहा कि सकुर्लेटिंग म्यूटेशन पिछले स्ट्रेन की तरह खतरनाक नहीं है।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news