अंतरराष्ट्रीय

राष्ट्रपति बाइडेन के कोविड-19 के लक्षणों में इलाज के बाद सुधार हुआ है : चिकित्सक
23-Jul-2022 12:52 PM
राष्ट्रपति बाइडेन के कोविड-19 के लक्षणों में इलाज के बाद सुधार हुआ है : चिकित्सक

वाशिंटन, 23 जुलाई | इलाज के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के कोविड-19 लक्षणों में सुधार हुआ है, इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस के चिकित्सक ने दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को जारी डॉ. केविन ओ'कॉनर के एक मेमो के हवाले से बताया कि, गुरुवार शाम बिडेन का तापमान 99.4 डिग्री तक पहुंच गया और उसे बुखार कम करने वाला टाइलेनॉल दिया गया।

चिकित्सक ने कहा, "शुक्रवार को जो बाइडेन की तबीयत धीरे- धीरे सही हो रही है और उनकी रक्तचाप, श्वसन दर और ऑक्सीजन संतृप्ति पूरी तरह से सामान्य है।"

ओ'कॉनर ने उल्लेख किया कि "राष्ट्रपति उपचार को अच्छी तरह से सहन कर रहे हैं और फाइजर द्वारा निर्मित और कोविड-19 के रोगियों को दी जाने वाली एंटीवायरल थेरेपी पैक्सलोविड ले रहे हैं।"

व्हाइट हाउस के अनुसार, 79 वर्षीय बाइडेन को कोविड-19 से संक्रमित थे। खैर अब ठीक लगने के बाद से पूरी तरह से राष्ट्रपति आइसोलेशल में हैं।

ओ'कॉनर ने ज्ञापन में कहा कि राष्ट्रपति पर पूरी तरीके से नजर रखी जा रही है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news