राष्ट्रीय

गिरफ्तार शिवसेना नेता संजय राउत की कोर्ट में पेशी होगी
01-Aug-2022 12:44 PM
गिरफ्तार शिवसेना नेता संजय राउत की कोर्ट में पेशी होगी

 मुंबई, 1 अगस्त | प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोमवार को गिरफ्तार किए गए शिवसेना और चार बार के राज्यसभा सदस्य संजय राउत को बाद में दिन में एक विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। रविवार की सुबह राउत के घर पर ईडी द्वारा छापेमारी के साथ शुरू हुई 18 घंटे की सस्पेंस के बाद, उनकी हिरासत और पूछताछ के बाद फायरब्रांड सांसद को 1,034 करोड़ रुपये के कथित पात्रा चॉल जमीन घोटाले के सिलसिले में सोमवार की तड़के गिरफ्तार कर लिया गया।


मेडिकल जांच के बाद राउत को धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत एक विशेष अदालत में ले जाया जाएगा, जहां आमतौर पर ईडी के मामलों की सुनवाई लगभग 11.30 बजे होती है।

61 वर्षीय राउत शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी हैं, साथ ही शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता और सामना समूह के समाचार पत्रों के कार्यकारी संपादक हैं।

इन वर्षो में राउत विभिन्न राज्य और राष्ट्रीय विपक्षी दलों को एक साथ रैली करने के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सबसे उग्र आलोचकों में से एक बन गए।

वह तत्कालीन महा विकास अघाड़ी सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के समय से ही ईडी की जांच के दायरे में थे, जो 31 महीने सत्ता में रहने के बाद 29 जून को गिर गई थी।

इस बीच संजय राउत के भाई और शिवसेना विधायक सुनील राउत ने कहा कि गिरफ्तारी से बीजेपी शिवसेना की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा, "हम इस सब फर्जी कार्रवाइयों से नहीं डरते.. राउत साहब लड़ेंगे, हम सब लड़ेंगे..शिवसेना लड़ेगी, लेकिन अब भाजपा के सामने नहीं, संजय राउत कभी शिवसेना नहीं छोड़ेंगे।"(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news