राष्ट्रीय

संजय राउत की गिरफ्तारी पर शिवसेना सांसद ने राज्यसभा में कार्यस्थगन का नोटिस दिया
01-Aug-2022 12:45 PM
संजय राउत की गिरफ्तारी पर शिवसेना सांसद ने राज्यसभा में कार्यस्थगन का नोटिस दिया

नई दिल्ली, 1 अगस्त| भूमि घोटाले के एक मामले में शिवसेना सदस्य संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद पार्टी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोमवार को राज्यसभा में नियम 267 के तहत केंद्र द्वारा जांच एजेंसियों के 'दुरुपयोग' का हवाला देते हुए कामकाज स्थगित करने का नोटिस दिया। उनका कहना है कि राजनीतिक एजेंडे के तहत विपक्षी नेताओं को चुप कराने के लिए उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है। राउत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने 1,034 करोड़ रुपये के पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रविवार आधी रात के आसपास गिरफ्तार किया था।


इससे पहले रविवार को राउत को केंद्रीय एजेंसी ने हिरासत में लिया था। जांच एजेंसी ने शिवसेना नेता को कई समन भेजे थे, जिसमें वह शामिल नहीं हुए, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई।

एक महीने पहले राउत ने ईडी को उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती दी थी।

राउत को सोमवार को मुंबई की एक अदालत में पेश किया जाएगा।

ईडी ने इससे पहले डीएचएफएल-यस बैंक मामले में पुणे के कारोबारी अविनाश भोसले को हिरासत में भेजा था और सूत्रों के मुताबिक इस मामले में भी राउत से पूछताछ की जाएगी।

कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने जीएसटी और महंगाई पर चर्चा के लिए निलंबन नोटिस भी दिया है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news