राष्ट्रीय

केरल में भारी बारिश से 5 की मौत
01-Aug-2022 12:46 PM
केरल में भारी बारिश से 5 की मौत

तिरुवनंतपुरम, 1 अगस्त | केरल में भारी बारिश के कारण कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। सोमवार को एक बस को ओवरटेक करते समय एक कार ने नियंत्रण खो दिया और पथानामथिट्टा जिले में एक ओवरफ्लो हो रही नहर में गिर गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने काफी मशक्कत से वाहन को पानी से निकाला।


दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि जबकि तीसरे व्यक्ति की अस्पताल में मौत हुई।

रविवार को, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि, केरल में चार दिनों तक भारी बारिश होगी और अलाप्पुझा, कोट्टायम, एनार्कुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

आईएमडी अलर्ट के बाद, जिला अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में शैक्षणिक संस्थानों के लिए अवकाश घोषित करने के लिए कहा गया है।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news