खेल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम कॉमनवेल्थ खेलों के सेमीफ़ाइनल में, बारबाडोस को 100 रनों से हराया
04-Aug-2022 11:35 AM
भारतीय महिला क्रिकेट टीम कॉमनवेल्थ खेलों के सेमीफ़ाइनल में, बारबाडोस को 100 रनों से हराया

 

इंग्लैंड के बर्मिंघम में हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम ने बुधवार रात खेले गए मैच में बारबाडोस को 100 रनों के बड़े फ़ासले से शिकस्त देकर सेमीफ़ाइनल में जगह पक्की कर ली है.

भारतीय टीम ने बारबाडोस के ख़िलाफ़ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 162 रन बनाए थे. वहीं, प्रतिद्वंद्वी टीम 62 रनों पर ही ढेर हो गई. भारत की ओर से तेज़ गेंदबाज़ रेणुका सिंह ने महज़ 10 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट झटके.

ग्रुप-ए से ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 प्वाइंट के साथ सेमीफ़ाइनल में पहुँची है. वहीं भारतीय टीम 4 अंक के साथ सेमीफ़ाइनल में पहुँची है.

ग्रुप-बी से न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड टीम ने सेमीफ़ाइनल के लिए क्वॉलिफ़ाई किया है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट