खेल

पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने अपने देश के लिए गोल्ड का सूखा ऐसे किया ख़त्म
04-Aug-2022 12:48 PM
पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने अपने देश के लिए गोल्ड का सूखा ऐसे किया ख़त्म

बर्मिंघम, 4 अगस्त । बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के छह दिन बाद पाकिस्तान के लिए गोल्ड मेडल का सूखा ख़त्म हो गया. बुधवार रात पाकिस्तान के वेटलिफ़्टर मोहम्मद नूह दस्तगीर बट ने 109 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता है.

नूह बट ने स्नैच राउंड में 173 किलोग्राम वज़न उठाया और क्लीन-जर्क में उन्होंने 232 किलोग्राम भार उठाकर पदक अपने नाम कर लिया. बट ने कुल 405 किलोग्राम भार उठाया, जो कॉमनवेल्थ खेलों में रिकॉर्ड है.

इस भारवर्ग में भारत के गुरदीप सिंह ने कांस्य पदक जीता है.

इस जीत के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने भी नूह बट को मुबारकबाद दी है. एक ट्वीट में पीएम ने लिखा है, "बहुत अच्छे बट साहब."
नूह बट ने 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में 105 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता था. इसके अलावा बीते साल दिसंबर वेटलिफ़्टिंग चैंपियनशिप में भी उन्होंने रजत पदक जीता था.

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार राष्ट्रमंडल खेलों में वेटलिफ्टिंग में पाकिस्तान ने दूसरी बार गोल्ड मेडल जीता है. इससे पहले साल 2006 में शुजाउद्दीन मलिक ने 85 किलोग्राम भारवर्ग में पाकिस्तान को स्वर्ण पदक दिलाया था.

इस साल ये पाकिस्तान का दूसरा पदक है. शाह हुसैन ने जूडो में पाकिस्तान की ओर से कांस्य पदक जीता है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news