अंतरराष्ट्रीय

चुनाव आयोग के सामने इमरान ख़ान आज करेंगे धरना प्रदर्शन, गृह मंत्री ने जताई 'हमले' की आशंका
04-Aug-2022 2:24 PM
चुनाव आयोग के सामने इमरान ख़ान आज करेंगे धरना प्रदर्शन, गृह मंत्री ने जताई 'हमले' की आशंका

 

पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ख़ान ने आशंका जताई है कि पूर्व पीएम इमरान ख़ान और उनके समर्थक चुनाव आयोग पर हमला कर सकते हैं.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष इमरान ख़ान ने गुरुवार को चुनाव आयोग के बाहर धरना प्रदर्शन देने का एलान किया है. पीटीआई चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा का इस्तीफ़ा मांग रही है.

राणा सनाउल्लाह ने एक ट्वीट में कहा है, "रेड ज़ोन में प्रदर्शन पर पूरी तरह प्रतिबंध है और ऐसी आशंका है कि पीटीआई के अराजक तत्व चुनाव आयोग पर हमला कर सकते हैं. इसलिए, अगर किसी ने रेड लाइन पार करने की कोशिश की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी."

इसी सप्ताह पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई पर विदेश से प्रतिबंधित फ़ंड लेने का आरोप साबित हो गया है.

इस बारे में चुनाव आयोग ने पीटीआई को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि इन फ़ंड को ज़ब्त क्यों न कर लिया जाए.

इमरान ख़ान ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) को मिल रहे फ़ंड की जानकारी साझा नहीं कर रही है.

जियो न्यूज़ के अनुसार, इमरान ख़ान ने कहा है कि वो चुनाव आयुक्त के ख़िलाफ़ अदालत जाएँगे, क्योंकि उन्होंने पीटीआई को विदेशी चंदे वाली पार्टी कहकर अपमान किया है.(bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news