राष्ट्रीय

मुंबई पुलिस ने पालघर से 1,403 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की
04-Aug-2022 4:28 PM
मुंबई पुलिस ने पालघर से 1,403 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की

मुंबई, 4 अगस्त | मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने गुजरात की सीमा से लगे पालघर जिले के नाला सोपारा कस्बे से 1,403 करोड़ रुपये की भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया है। एएनसी ने बुधवार रात नाला सोपारा के चक्रधर नगर क्षेत्र में सीताराम बिल्डिंग से एक व्यक्ति को 702 किलोग्राम मेफ्रेडोन के साथ पकड़ा और दो पेडलर को गिरफ्तार किया। जब्त ड्रग्स की कीमत 1,403.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

 

ड्रग्स की बरामदगी दो अन्य ड्रग पेडलर्स और एक महिला से पूछताछ के बाद संभव हुई, जिन्हें एएनसी ने 29 मार्च को उत्तर-पूर्वी मुंबई के गोवंडी से पकड़ा था।
 

गिरफ्तार तीनों में से एक को 250 ग्राम मेफ्रेडोन, जिसकी कीमत 37.50 लाख रुपये और दूसरे को 2.70 किलोग्राम मेफ्रेडोन के साथ, (जिसकी कीमत 4.14 करोड़ रुपये है) पकड़ा गया है।
 

लगातार पूछताछ के बाद, महिला आरोपी ने अपने दो सहयोगियों के बारे में जानकारी दी, जिनमें से एक को मंगलवार (2 अगस्त) को पकड़ा था और पांचवें को बुधवार (3 अगस्त) को ड्रग्स की खेप के साथ पकड़ा गया।
 

एएनसी ने कहा कि आरोपियों में वो भी हैं जिन्हें ऑर्गेनिक केमिस्ट्री की अच्छी जानकारी है और मेफ्रेडोन बनाने के लिए आवश्यक जानकारी भी है।
 

आरोपी महिला ने अन्य लोगों के साथ अपनी पहचान गुप्त रखी और सोशल मीडिया पर ग्राहकों की तलाश की और मुंबई और आसपास के विभिन्न हिस्सों में अपने ड्रग्स की आपूर्ति की।
 

इतने बड़े नशीले पदार्थों की आपूर्ति रैकेट का भंडाफोड़ करने वालों में एसीपी सावलाराम अगवले, डीसीपी दत्ता नलवाडे, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वीरेश प्रभु, संयुक्त पुलिस आयुक्त सुहास वारके और पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर के साथ एएनसी वर्ली यूनिट की फील्ड टीमों के साथ इंस्पेक्टर संदीप काले जैसे पुलिस अधिकारी शामिल थे।
 

काले ने कहा कि मार्च में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि बुधवार को गिरफ्तार किए गए दो अन्य को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
 

चार महीने में किए गए दो इंटर-कनेक्टेडऑपरेशन में पूरी तरह से 1,408 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स की जब्ती के बाद ड्रग्स के स्रोत, अन्य छिपे हुए तस्करों और नशीले पदार्थों के माफिया के साथ उनके संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news