राष्ट्रीय

संसद सत्र के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे को ईडी का समन, पार्टी ने कहा- नहीं डरेंगे
04-Aug-2022 4:47 PM
 संसद सत्र के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे को ईडी का समन, पार्टी ने कहा- नहीं डरेंगे

नई दिल्ली, 4 अगस्त | नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने एक और एक्शन लिया है। संसद के सत्र के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को ईडी ने समन भेजा जिसपर कांग्रेस ने सरकार पर हमला किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने समन भेजे जाने पर कहा, लोकतंत्र के इतिहास में यह कभी नहीं हुआ जब विपक्ष के नेताओं को संसद के सत्र के दौरान एजेंसी द्वारा बयान देने के लिए बुलाया गया हो। यदि खड़गे जी को बुलाना था तो सुबह 11 बजे से पहले या शाम 5 बजे के बाद बुला लेते। क्यूंकि जब हैराल्ड दफ्तर पर ईडी गई तब खड़गे जी देर रात तक मौजूद रहे। आखिर मोदी जी इतने डरे हुए क्यों हैं? महंगाई बढ़ी हुई है, हम अपनी लड़ाई नहीं लड़ रहे आप लोगों की लड़ाई लड़ रहे। सभी सांसद कल राष्ट्रपति जी से मुलाकात करेंगे और कहेंगे कि वित्त मंत्री को हालात की जानकारी नहीं है।

 

उनके अलावा कांग्रेस के अन्य सांसदों ने भी इसे इतिहास में पहली बार ऐसा होने की बात कही। वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, महंगाई को लेकर हम आवाज उठा रहे हैं और हमें रोका जा रहा है। हमारे नेता को बीच सदन में ईडी ने बुला लिया, जबकि संसद में उनको चर्चा करनी थी। यह इतिहास में कभी नहीं हुआ। सरकार चाहे जितना हमें डराने का प्रयास कर ले लेकिन कांग्रेस डट कर खड़ी रहेगी।


दरअसल 5 अगस्त को महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। तय कार्यक्रम के तहत सभी सांसद चलो राष्ट्रपति भवन का नारा देंगे। वहीं कांग्रेस के बाकी महासचिव, प्रभारी और कार्यकतार्ओं का जत्था पीएम हाउस का घेराव करने निकलेगा। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news