कारोबार

मैक रोवर क्रू-रेंजर टीम का तीन दिवसीय निपूर्ण कैम्प
05-Aug-2022 5:50 PM
मैक रोवर क्रू-रेंजर टीम का तीन दिवसीय निपूर्ण कैम्प

रायपुर, 5 अगस्त। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक), समता कॉलोनी रायपुर के रोवर रेंजर छात्रों एवं भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़़ के द्वारा तीन दिवसीय निपूर्ण कैम्प का आयोजन किया गया। निपूर्ण कैम्प का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रीवां विकासखंड आरंग, जिला रायपुर में किया गया।

 कैम्प का मुख्य उद्देश्य भारतीय स्काउट गाइड के महत्व को विस्तारपूर्वक बताना था। निपूर्ण कैम्प का सफलतापूर्वक आयोजन महाविद्यालय के चेयरमेन राजेश अग्रवाल एवं प्राचार्य  डॉ. एम.एस. मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया।

कैम्प के पहले दिन सभी रोवर रेंजर के बच्चों ने स्काउट गाइड की कई महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे यूनीफॉर्म की जानकारी, स्काउट गाइड का महत्व, प्रतिज्ञा एवं नियम आदि सीखे। साथ ही उन्होंने सामाजिक कार्य भी किये।

कैम्प के दूसरे दिन सभी रोवर रेंजर्स छात्रों ने कैम्प में व्यायाम, योगा के साथ शुरू हुए कैम्प में छात्रों ने कई विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया एवं समाज सेवा के कार्य किये। कैम्प के तीसरे एवं अंतिम दिन भी सभी छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों जैसे सर्वधर्म प्रार्थना सभा में विभिन्न धर्मों की प्रार्थनाएं की, एवं विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, तत्पश्चात् सभी छात्रों ने गाँव भ्रमण कर वहाँ के रहन सहन एवं जीवन शैली को करीब से जाना।

छात्रों नेे गर्वनर एवं राष्ट्रपति अवार्ड कैम्प में बनाई जाने वाली लॉग बुक के बारे में भी जाना। कैम्प के तीनों दिन मैक रोवर रेंजर छात्रों द्वारा शानदान सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी गई एवं समाज सेवा के कार्य भी किये गए। मोबाइल के नकारात्मक प्रभाव पर प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक विशेष रहा। तीन दिवसीय निपूर्ण कैम्प में छात्रों ने बेहद उत्साह से बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news