कारोबार

जेसीआई के मिशन और विजऩ से समाज की भलाई करने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आग्रह
05-Aug-2022 5:50 PM
 जेसीआई के मिशन और विजऩ से समाज की भलाई करने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आग्रह

रायपुर, 5 अगस्त। जूनियर चेम्बर इंटरनेशनल (जेसीआई) इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसी अंशु सराफ़ छत्तीसगढ़, विदर्भ एवं ओडिशा( मंडल 9 ) के अधिकारिक प्रवास पर 3 और 4 अगस्त रहे। उनके साथ जेसी राजेश सराफ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जेसी राजेश अग्रवाल सीनेट बोर्ड डायरेक्टर, जेसी आशीष अग्रवाल जोन अध्यक्ष साथ रहे।

जेसी अंशु सराफ 3 अगस्त को नागपुर दौरे के पश्चात 4 अगस्त को रायपुर पहुंचे, यहाँ ओडि़शा और छत्तीसगढ़ के विभिन्न अध्याय के लीडर, प्रेसिडेंट एवं मेंबर्स से मुलाक़ात कर जेसीआई के मिशन और विजऩ को समाज की भलाई के लिए लागू करने पर चर्चा हुई।

जेसीआई रायपुर कैपिटल द्वारा शासकिय शाला, रायपुरा में लाइब्रेरी का उदघाटन एवं वाटर फि़ल्टर का लोकार्पण किया। नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे से मिलकर रायपुर शहर के विकास, पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों पर चर्चा की, इसके पश्चात विधायक बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात की।

जेसी अंशु शरफमैक अटोटोरियम -समता कालोनी रायपुर में ज़ोन 9 के लगभग 45 अध्यायों के 400 से ज्यादा जेसीस मेंबर्स की बैठक ली एवं सभी अध्याय अध्यक्ष अपने कार्यो का प्रतिवेदन प्रस्तुत किए। यह जानकारी कार्यक्रम के कोर्डिंनेटर जेसी सुभाष साहू द्वारा प्रदान की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news