खेल

बचपन की ललक ने बनाया चैंपियन, छग की बेटियां थाइलैंड में करेंगी नाम रौशन
05-Aug-2022 6:04 PM
बचपन की ललक ने बनाया चैंपियन, छग की बेटियां थाइलैंड में करेंगी नाम रौशन

रायपुर, 5 अगस्त। हौसले की उड़ान राजधानी की दो बच्चियों ने आत्म रक्षा को बनाया पेशा राजधानी रायपुर के रहने वाली पदमा ब्यौहार और इशिता सिंह ने बचपन से ही कराटे को लेकर रूची रही अब 19-24 अगस्त तक थाइलेंण्ड में होने वाले अंतराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। माता पिता ने बेटी की इस कला को सराहा और उसे आगे बढऩे मे हर कदम पर साथ रहे।

पदमा ब्यौहार के पिता बताते हैं कि पदमा उनकी इकलौती बेटी हैऔर आज के माहौल को देखते हुए  निर्णय लिया। बचपन से ही पदमा को कराटे में रूची थी।  बेटी को आत्म रक्षा के गुण सिखाया।

तीन साल में ही घर के पास ही प्रशिक्षण की शुरूवात की आठ साल में ही स्कूलों में प्रतियोगिता में हिस्सा लेती रही है। जिसके बाद राष्ट्रीय खेलों में भाग लिया अब पदमा सिनीयर केटीगिरी में अंतराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में अब 1 एक स्वर्ण, 2रजत और दो कास्य पदक प्राप्त किया है। वहीं नेशनल में 4 स्वर्ण, 6 रजत और 6 कास्य पदक जीत चुकी है। प्रदेश की बच्चीयों का हौसला देख सीएम बघेल ने भी प्रसंशा की है।

19-24 अगस्त तक थाईलेण्ड मे होने वाले अतराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में राजधानी की दो बेटियां पदमा और इशिता का चयन हुआ है। ये दोनों थाइलेंण्ड में आयोजित होने जूनियर और सीनियर कराटे प्रतियोगिता मेें हिस्सा लेंगी

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news