ताजा खबर

श्रध्दा,अक्षय समेत चार को आईएएस, इशु, मयंक को आईपीएस 2021 बैच को सर्विस अलाट
05-Aug-2022 6:33 PM
श्रध्दा,अक्षय समेत चार को आईएएस, इशु, मयंक को आईपीएस 2021 बैच को सर्विस अलाट

रायपुर, 5 अगस्त। छत्तीसगढ़ से यूपीएससी सफल परीक्षार्थियों को सर्विस अलाट हो गया है। परीक्षा में मिले रैंक के आधार पर आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, सेना लेखा शाखा तय हो गया। श्रद्धा शुक्ला,अक्षय पिल्ले,प्रखर चंद्राकर व पूजा साहू आईएएस अलाट हुआ है।

वहीं ईशू अग्रवाल, मयंक दुबे, प्रतीक अग्रवाल और दिव्यांजली जायसवाल आईपीएस और अभिषेक अग्रवाल आईआरएस और रंजीत कुमार आईडीएएस। जबकि आकाश श्रीश्रीमाल,आकाश शुक्ला व अनुराधा अग्रवाल का सर्विस अपग्रेडेशन नहीं हुआ है इसलिए उनका सर्विस बाद में क्लीयर होगा।  पिल्लै दंपति के पुत्र अक्षय को मां रेणु पिल्लै और नाना की तरह आईएएस मिला है। वहीं कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला की पुत्री श्रध्दा भी आईएएस होंगी। ये सभी सितंबर में मसूरी अकादमी में फेज वन की ट्रेनिंग के लिए जाएंगे। उसके बाद उन्हें राज्य वार कैडर अलाट होगा। संकेत हैं कि अक्षय, श्रध्दा की रैंकिंग को देखते हुए दोनों को छत्तीसगढ़ कैडर मिल सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news