अंतरराष्ट्रीय

अर्दोआन और पुतिन की मुलाक़ात, रूसी मुद्रा को लेकर अहम फ़ैसला
06-Aug-2022 5:51 PM
अर्दोआन और पुतिन की मुलाक़ात, रूसी मुद्रा को लेकर अहम फ़ैसला

Twitter/@trpresidency


तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने शुक्रवार को रूस के सोची में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाक़ात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मसलों पर सहयोग बढ़ाने को लेकर सहमति हुई.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ मुलाक़ात के बाद दोनों राष्ट्र प्रमुखों ने संयुक्त बयान में कहा, ''दोनों देशों ने ट्रांसपोर्ट, कृषि, वित्त और निर्माण उद्योग में सहयोग बढ़ाने को लेकर सहमति जताई है.''

पिछले महीने तुर्की की मध्यस्थता से यूक्रेन, रूस और संयुक्त राष्ट्र के बीच एक समझौता हुआ था, जिसमें यूक्रेन के काला सागर बंदरगाह से अनाज निर्यात फिर से शुरू करने को लेकर सहमति बनी थी.

संयुक्त बयान में पुतिन और अर्दोआन ने इंस्ताबुल समझौते को पूरी तरह लागू करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया, जिसमें उत्पादन के लिए रूस के अनाज, उर्वरक और कच्चे माल का बिना रुकावट के निर्यात शामिल है."

रूस के उप प्रधानमंत्री एलेक्ज़ेंडर नोवाक ने बताया दोनों नेताओं ने रूस की गैस के लिए होने वाले भुगतान का कुछ हिस्सा रूबल में बदलने पर भी सहमति जताई.

दोनों ने ''सीरिया में सभी आतंकी संस्थाओं के ख़िलाफ़ लड़ाई में सहयोग और एजुटता के साथ कार्रवाई करने की दृढ़ इच्छाशक्ति को फिर से दोहराया''.

रूसी समाचार एजेंसी तास ने इस मुलाक़ात को लेकर लिखा कि तुर्की के राष्ट्रपति ने रूस के राष्ट्रपति से मिलकर द्विपक्षीय संबंधों का एक नया अध्याय शुरू करने की योजना की घोषणा की है.

अर्दोआन ने कहा, ''आसपास के क्षेत्र में रूस और तुर्की की भूमिका को लेकर आज की बातचीत अहम थी. उम्मीद है कि ये द्विपक्षीय संबंधों का नया अध्याय खोलेगा..''

पुतिन ने दोनों के बीच व्यापार को लेकर बताया कि 2022 की पहली तिमाही में व्यापार दोगुना हो गया है. उन्होंने कहा, "यह कहने के लिए पर्याप्त है कि पिछले साल हमारे व्यापार में 57% की वृद्धि हुई है और मई सहित इस साल के पहले महीनों में यह दोगुना हो गया है."

साल 2021 में रूस और तुर्की के बीच 35 अरब डॉलर का कारोबार था. साल 2022 में ये 50 से 60 अरब डॉलर तक बढ़ सकता है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट