खेल

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: पहलवान पूजा गहलोत ने ब्रॉन्ज जीतने पर मांगी माफ़ी तो पीएम मोदी ने क्या कहा
07-Aug-2022 4:27 PM
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: पहलवान पूजा गहलोत ने ब्रॉन्ज जीतने पर मांगी माफ़ी तो पीएम मोदी ने क्या कहा

भारतीय पहलवान पूजा गहलोत के कॉमनवेल्थ खेलों में सिर्फ़ कांस्य पदक जीतने पर माफ़ी मांगने वाले बयान के बाद पीएम मोदी ने उनका हौसला बढ़ाया है.

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों में पूजा गहलोत ने शनिवार को कुश्ती के महिला 50 किलो भारवर्ग में कांस्य पदक जीता था. पूजा गहलोत ने शनिवार को हुए मैच में स्कॉटलैंड की खिलाड़ी को मात दी थी.

लेकिन, सेमीफ़ाइनल में हार को लेकर पूजा गहलोत काफ़ी निराश थीं.

मीडिया से बातचीत के दौरान वो बहुत भावुक दिखीं और उन्होंने कहा, ''मैं सेमीफ़ाइनल में हार गई, बहुत दुख है और मैं देशवासियों से माफ़ी मांगती हूं. मेरी इच्छा थी कि यहां राष्ट्रगान बजे लेकिन हार गई. मैं कुश्ती में जो गलती हुई उस पर काम करूंगी. आख़िर में हार गई इस पर मुझे काम करने की ज़रूरत है.''

लेकिन, उनके इस बयान के बाद पीएम मोदी ने उनकी उपलब्धि को अहम बताते हुए माफ़ी ना मांगने के लिए कहा. उन्होंने ट्वीट किया, ''पूजा, तुम्हारा मेडल खुशी मनाने की बात है, ना कि माफ़ी मांगने की. तुम्हारी जीवन यात्रा हमें प्रेरित करती है, तुम्हारी सफलता पर हमें खुशी देती है. तुम आगे बड़े काम करने हैं... हमेशा चमकती रहो.''

पूजा गहलोत ने अपने पहले दो मुक़ाबले जीत लिए थे लेकिन सेमीफ़ाइनल मैच में कनाडा की मैडिसन बियांका पार्क्स से हार गईं. कांस्य पदक के लिए हुए मैच को अपने नाम करके पदक जीतने में सफल रहीं.

नौवें दिन भारत का प्रदर्शन

वहीं, कॉमनवेल्थ खेलों के नौवें दिन भारत ने शनिवार को चार स्वर्ण, तीन रजत और सात कांस्य पदक अपने नाम किए.

विनेश फोगाट ने महिलाओं की 53 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटिगरी में शनिवार को स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया.

पहलवान रवि दहिया और नवीन ने भी स्वर्ण पदक जीते. कुश्ती से अलग भारत ने शनिवार को पैरा टेबल टेनिस के महिला सिंगल्स में एक स्वर्ण पदक हासिल किया. भाविना पटेल ने फ़ाइनल मैच में जीत हासिल की.

पहलवानी में ही 76 किलोग्राम कैटिगरी में पूजा सिहाग और कुश्ती में भारत के अंतिम मैच में दीपक नेहरा ने पुरुषों की 97 किलोग्राम कैटिगरी में दीपक नेहरा कांस्य पदक जीतने में सफल रहे.

शनिवार को भारतीय पहलवानों समेत अन्य खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से भारत पदक तालिका में पांचवें स्थान पर बना हुआ है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news