कारोबार

केपीएस में एटीएल और कोडर क्लब द्वारा प्रदर्शनी
07-Aug-2022 7:03 PM
केपीएस में एटीएल और कोडर क्लब द्वारा प्रदर्शनी

रायपुर, 7 जुलाई। विद्यार्थियों में सर्वांगीण विकास हेतु कृष्णा पब्लिक स्कूल में समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में दिनांक 06.08.2022 को कोडर क्लब एवं एटीएल क्लब के द्वारा संयुक्त रूप से विद्यार्थियों में साइंटिफिक स्किल एवं टेक्निकल स्किल का विकास करने के लिए एग्जीबिशन का आयोजन किया गया।

प्रोग्रामिंग और प्रौद्योगिकी की दुनिया बहुत तेजी से बढ़ रही है स्कूल के छात्रों ने भी इस नए युग के साथ कदम से कदम मिलाते हुए टेक और कोडिंग के इस प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा को दर्शाया। इस प्रदर्शनी में कक्षा छठी से 12वीं के विभिन्न वर्ग के विद्यार्थियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।

कृष्णा पब्लिक स्कूल हमेशा विद्यार्थियों को विभिन्न दिशा में शिक्षित करने में विश्वास करता है एवं  तकनीकी रूप से मजबूत और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए प्रेरित भी करता है। ऐसे विद्यार्थियों के लिये शिक्षा प्रणाली के एक भाग के रूप में, स्कूल में एटीएल एवं कोडर क्लब का गठन किया गया। इस क्लब में कोडिंग, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग एवं विज्ञान में अनुसंधान से संबंधित गतिविधियों को शामिल किया जाता है।

यह कोडिंग अवधारणाओं, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की शक्ति, अनुसंधान गतिविधियों, दैनिक जीवन में विज्ञान के प्रस्तुतीकरण एवं उनके अनुकरणीय तरीकों को पेश करने की एक पहल है। प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य छात्रों को नवाचार के क्षेत्र में सोचने, कुछ कर दिखाने, प्रदर्शित करने और अपनी विशेषज्ञता दिखाने तथा अपने समग्र प्रोग्रामिंग कौशल में सुधार करने के लिए प्रेरित करना है।

छात्रों ने न केवल अपने काम करने वाले ऐप बल्कि गेम, कोडिंग प्रोग्राम जैसे एनिमा आइडेंटिफायर एपीके का भी प्रदर्शन किया। कक्षा 9 के आर्यन मिश्रा द्वारा, रूबिक क्यूब एपीके, कक्षा 8 के राघव केशरी द्वारा, व्हाइट बोर्ड ऐप एपीके, कक्षा 8 के संजय द्वारा पासवर्ड जनरेटर एपीके, उड़ता परिंदा, एपीके, टिनी डीबी एपीके, शेयरिंग ऐप एपीके, नोट्स एचटीएमएल, गेम लॉन्चर, स्नेक ईटर, सुडोकू सॉल्वर कक्षा 12 के नमन नीलाभ द्वारा, सेव द फ्रॉग, कक्षा 12 के ओम निर्मलकर द्वारा कैच द बॉल, फेस रिकग्निशन, कोडिंग लैंग्वेज वेबसाइट, काउंट डाउन टाइमर। कक्षा 9 परियोजना के आदित्य भौमिक द्वारा फिटनेस कार्यक्रम वेबसाइट। मराठा योद्धा ने अभिभावकों एवं आगंतुकों को  मंत्रमुग्ध कर दिया।

एटीएल क्लब सेक्शन में सॉयल मॉइस्चर डिटेक्टर रोबोट, कक्षा 6 के यश अग्रवाल और शाहजान अंसारी द्वारा पौधों के लिए ऑटो वॉटरिंग सिस्टम, कक्षा 6 के यश राजिमवाले द्वारा होम ऑटोमेशन, कक्षा 6 की आकृति अग्रवाल द्वारा रोबोट कार वॉशर, जॉयस्टिक के साथ सर्वो नियंत्रण, ऑब्सटिकल परहेज कैमरा के साथ कार, 360 रोटेट कार, सैनिटाइजर डिस्पेंसर, लाइन फॉलोअर रोबोट, आरएफआईडी के साथ सुरक्षा प्रणाली, रेलवे बैरियर सिस्टम, फ्लोर मोपिंग रोबोट, सोलर रोबोट कार, रडार सिस्टम, अल्ट्रासोनिक डिस्टेंस मेजरमेंट दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए सॉकर बॉट्स का प्रदर्शन किया गया।

कृष्णा पब्लिक स्कूल्स, रायपुर रीजऩ के एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर श्री आशुतोष ने छात्रों के प्रयासों की अत्यंत सराहना करते हुए अपने उद्बोधन में कहा छात्र भविष्य में कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग एवं प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागियों एवं इंचार्ज शिक्षकों की सराहना की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news