खेल

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022ः नीरज चोपड़ा की ग़ैर-मौजूदगी में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता गोल्ड
08-Aug-2022 12:29 PM
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022ः नीरज चोपड़ा की ग़ैर-मौजूदगी में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता गोल्ड

कॉमनवेल्थ गेम्स में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 90.18 मीटर दूर भाला फेंक जेवलिन-थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है. ये इन खेलों में पाकिस्तान का दूसरा गोल्ड मेडल है.

ओलंपिक गोल्ड विजेता भारत के नीरज चोपड़ा अभी तक 90 मीटर का लक्ष्य हासिल नहीं कर सके हैं. वो चोट की वजह से बर्मिंघम खेलों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.

अरशद नदीम भारतीय उपमहाद्वीप में 90 मीटर से ज़्यादा दूर भाला फेंकने वाले पहले एथलीट बन गए हैं.

रविवार को उन्होंने अपने पाँचवें थ्रो में 90.18 मीटर की दूरी तय कर कॉमनवेल्थ गेम्स का नया रिकॉर्ड बनाया. ये नदीम का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

जेवलिन थ्रो में वर्ल्ड चैंपियन ग्रेनाडा के एंडर्सन पीटर्स को रजत पदक मिला. उन्होंने 88.64 मीटर दूर भाला फेंका.

तीसरे स्थान पर रहे केन्या के जूलियस येगो ने 85.70 मीटर दूर भाला फेंका.

नीरज चोपड़ा नहीं पार कर सके हैं 90 मीटर की दूरी

भारत के ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता और वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा भी अभी तक 90 मीटर के रिकॉर्ड से आगे नहीं बढ़ पाए हैं.

टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने 87.58 मीटर दूर भाला फेंक स्वर्ण पदक हासिल किया था. नदीम ने ओलंपिक में 84.62 मीटर की दूरी हासिल की थी और पाँचवें स्थान पर रहे थे.

ओलंपिक के बाद नीरज चोपड़ा पिछले महीने स्टॉकहोम डायमंड लीग में 90 मीटर के लक्ष्य के नज़दीक पहुँच गए थे. वहाँ उन्होंने 89.94 मीटर थ्रो कर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया था.

नीरज चोपड़ा ने पिछले महीने अमेरिका के ओरेगॉन में हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था.

वहीं मुक़ाबला ख़त्म होने के बाद उन्होंने इस बात की घोषणा कर दी थी कि वे कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाएँगे. उन्होंने बताया था कि वे चोट से जूझ रहे हैं,इसलिए मुक़ाबले में नहीं उतर रहे हैं. (bbc.com)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news