अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन के परमाणु संयंत्र को लेकर चिंता बढ़ी
09-Aug-2022 12:25 PM
यूक्रेन के परमाणु संयंत्र को लेकर चिंता बढ़ी

 कीव/मास्को, 9 अगस्त | रूस द्वारा एक बार फिर यूक्रेन के जापोरिज्‍जया परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हाल ही दिनों में गोलाबारी की गई, जिसके चलते सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) में कीव के दूत येवेनी जिम्बाल्युक के हवाले से समाचार एजेंसी डीपीए ने सोमवार को वियना में कहा, रूसी कब्जे वाले जापोरिज्‍जया में यूक्रेनी परमाणु संयंत्र में एक दुर्घटना चेरनोबिल या फुकुशिमा आपदाओं से कहीं अधिक खराब होगी।


उन्होंने न केवल यूक्रेन, बल्कि पूरे यूरोप के लिए गंभीर परिणामों की चेतावनी दी।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी मौजूदा स्थिति के खतरे की चेतावनी देते हुए कहा कि परमाणु संयंत्र पर कोई भी हमला 'आत्मघाती' के तौर पर देखा जाता है।

हालांकि विश्लेषकों का कहना है कि चेरनोबिल और फुकुशिमा में संयंत्रों की तुलना में जापोरिज्‍जया एक अलग विशेष सुरक्षात्मक परत के लिए बेहतर संरक्षित है, हालांकि यह संभवत: एक लक्षित सैन्य हमले का सामना करने में असमर्थ होगा।

आईएईए ने कहा कि किसी भी तैनाती के लिए मॉस्को और कीव दोनों के समर्थन की जरूरत होगी।

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि जिन देशों का यूक्रेनी नेतृत्व पर पूर्ण प्रभाव है, वे इसका इस्तेमाल आगे की गोलाबारी को रोकने के लिए करेंगे।" (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news