कारोबार

एलन टैलेंटेक्स 2023 में मिलेंगे 1.25 करोड़ के कैश प्राइज और 250 करोड़ स्कॉलरशिप
09-Aug-2022 12:44 PM
 एलन टैलेंटेक्स 2023 में मिलेंगे 1.25 करोड़ के कैश प्राइज और 250 करोड़ स्कॉलरशिप

एलन बिलासपुर में पोस्टर व बुकलेट विमोचन

बिलासपुर, 9 अगस्त। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा टैलेंटेक्स 2023 की घोषणा कर दी गई। यह घोषणा एलन बिलासपुर में पोस्टर व बुकलेट विमोचन के साथ की गई।

कार्यक्रम में एलन रायपुर के सेंटर हेड कुणाल सिंह व ॥स्रू ग्लोबल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर किरणपाल सिंह चावला एवं एकेडमिक डायरेक्टर रोहनदीप सिंह चावला मौजूद रहे।

कुणाल सिंह ने बताया कि टैलेंटेक्स देश के प्रतिभावान स्टूडेंट्स को आगे लाने, उनके कॅरियर को संवारने के लिए सबसे सशक्त मंच है। इस परीक्षा में शामिल होकर स्टूडेंट्स कोचिंग शुल्क में रियायत पाकर सपने पूरे कर सकते हैं। एलन टैलेंटेक्स-2023 की घोषणा के साथ ही देशभर के स्टूडेंट्स ने टैलेंटेक्स के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष सिंगल स्टेज में ऑफलाइन मोड में टेलेंटेक्स एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा 9 व 16 अक्टूबर को जोन वाइज होगी। छत्तीसगढ़ में यह परीक्षा 16 अक्टूबर को होगी। परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं।

किरणपाल सिंह चावला व रोहनदीप सिंह चावला ने बताया कि टैलेंटेक्स देश के प्रतिभावान विद्यार्थियों को आगे लाने के लिए बड़ा मंच है, जिसमें कक्षा 5 से 10 तक के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। टैलेंटेक्स में नेशनल व स्टेट रैंक के साथ ही स्टूडेंट्स को 250 करोड़ रुपए तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी। हर स्टूडेंट को अलग से कॉम्पीटिटिव सक्सेस इंडेक्स भी जारी किया जाएगा। टैलेंटेक्स में सन 2022 तक करीब 10 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो चुके हैं।

परीक्षा में वे स्टूडेंट्स भी शामिल हो सकते हैं जो एलन के क्लासरूम कोर्स में प्रवेश ले चुके हों। इस परीक्षा से देश में एलन के किसी भी सेंटर पर प्रवेश लिया जा सकता है। विद्यार्थी को  222.ञ्ज्ररुरुश्वहृञ्जश्वङ्ग.ष्शद्व पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

ऑफलाइन फॉर्म बिलासपुर सेंटर में अगस्त माह के तीसरे सप्ताह से मिलना शुरू होंगे। परीक्षा का परिणाम व पुरस्कार वितरण की घोषणा नवम्बर माह सक्सेस पॉवर सेशन के रूप में होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news