कारोबार

विश्वसनीय वामा डेयरी की स्वादिष्ट शाही रबड़ी के साथ-साथ सिटी ऑफिस की भव्य लांचिग
09-Aug-2022 2:42 PM
विश्वसनीय वामा डेयरी की स्वादिष्ट शाही रबड़ी के साथ-साथ सिटी ऑफिस की भव्य लांचिग

‘शुद्ध दूध से बनी शाही रबड़ी बहुत ही पौष्टिक है। इसमें आयरन, मैग्निशियम, पोटेशियम भरपूर मात्रा में मौजूद हैं’- डॉयरेक्टर प्रशांत धाड़ीवाल

रायपुर,9 अगस्त। मीठे के शोकिन लोगों के लिए गाया डेयरी ने रायपुर सीटी कार्ययाल का रायपुर पंडरी सीटी सेंटर के पास भव्य शुभारंभ किया गया।
बाजार में ग्राहकों की मांग को बेहतर करने  गाया ले कर आया शुद्ध शाही रबड़ी वो भी आपके बजट में शाही रबड़ी के लॉच इवेंट में कंपनी के डॉयरेक्टर प्रशांत धाड़ीवाल,मोहित धाड़ीवाल , सेल्स हेड आर.बी. सिंह,आशिष चक्रवर्ती ने बताया कि हम इस पारंपरिक मिठाई को भारत के घर घर तक पहुॅचाना चाह रहे है और शुरूवात छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा से कर रहे है ।

अच्छी क्लॉलिटी की रबड़ी न मिलने के कारण लोग इससे दूर हो गये थे। अब हम इस सेक्टर में लोगो को बेस्ट क्वॉलिटी कम कीमत में देने प्रतिबद्ध है। शाही रबड़ी की शुरूवाती कीमत हमने 32 रू रखी गई है। उन्होनें बताया कि शाही रबड़ी मिष्ठी , दही , कप आईसक्रीम , खीर , केक , पेस्ट्रीस , फूट दही , श्रीखंड आदि की जगह जल्द ही ले लेगी । इसका कारण यह है कि ये शुद्ध दूध से बनी पौष्टिक व सेफ प्रोडक्ट है । जिसमें न्युट्रिशियन भरपूर है।
 इसमें आयरन , मैग्निशियम , पोटेशियम एवं भरपुर मात्रा में मौजूद है । भारतीय घरों में लोग खाने के साथ मीठे के रूप में इसे बेहद पंसद करेगें व इसका अनेक तरह से उपयोग किया जा सकता है ।

यह विटामीन ए . डी . व ई का बहुत अच्छा सोर्स भी है । गाया ब्रांड के बारे में बताते हुए श्री प्रशांत धाड़ीवाल ने बताया कि गाया ब्रांड की शुरूवात हमने सन् 2018 दूध के साथ की थी आज गाया छत्तीसगढ़ का सबसे विश्वसनीय डेयरी ब्रांड है।
गाया में हम गुणवत्ता और स्वाद में कोई समझौता किए बिना , अपने परिवार के खेतो से आपके दरवाजे तक पौष्टिक डेयरी प्रोडक्ट उच्च गुणवत्ता और स्वाद के साथ आप तक पहुँचाने की अपना सौभाग्य मानते है ।

हमारे प्रोडक्ट कच्चा दूध , दही , घी , पनीर , लस्सी , हमारे लिए सिर्फ प्रोडक्ट नहीं है इनके माध्यम से हम यह व्यक्तिगत रूप से सुनिश्चित करते हैं कि हमारे प्रोडक्ट आपके शरीर की स्वास्थ्य संबंधी सभी जरूरतों को पूरा करने में सहायक बनें ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news