खेल

भारत के राष्ट्रमंडल खेलों के नायकों का गर्मजोशी से स्वागत
09-Aug-2022 4:33 PM
भारत के राष्ट्रमंडल खेलों के नायकों का गर्मजोशी से स्वागत

नई दिल्ली, 9 अगस्त | बमिर्ंघम राष्ट्रमंडल खेलों में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय एथलीटों ने भारत वापसी करना शुरू कर दिया है। सोमवार रात से यहां पहुंचने वालों में अमित पंघाल के नेतृत्व में मुक्केबाजी दल, एथलेटिक्स और कुश्ती टीमें और पैरा पावरलिफ्टर्स शामिल हैं, जो गांधीनगर में अपने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के आधार पर लौट आए हैं।


दीपक पुनिया, साक्षी मलिक और पूरी कुश्ती दल के लिए यह यादगार वापसी थी, जब वे यहां पहुंचे, तो प्रसिद्ध पहलवानों को आगमन लाउंज में प्रवेश करते ही भीड़ ने घेर लिया।

भारतीय खेल प्राधिकरण ने एक फोटो ट्वीट किया, जिसमें प्रशंसकों द्वारा हवाई अड्डे के लाउंज में खिलाड़ियों को माला पहनाए जाने का वीडियो है। उन्होंने लिखा, "हमारे धाकड़ पहलवान वापस आ गए हैं। भारतीय कुश्ती दल हैसटैग कॉमनवेल्थ गेम्स2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद वापस आ गया है। आइए उन्हें अपनी शुभकामनाओं के साथ बधाई दें।"

स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज अमित पंघाल के नेतृत्व में मुक्केबाजी दल भी सोमवार को तड़के जोरदार स्वागत के लिए पहुंचे, जिसमें साईं ने ट्वीट किया, "भारतीय मुक्केबाजी दल, हैसटैग कॉमनवेल्थगेम्स2022 में धैर्य, शक्ति, तप और ²ढ़ संकल्प के शानदार प्रदर्शन के बाद घर वापसी। अपनी शुभकामनाओं के साथ उनका स्वागत करने में हमारे साथ शामिल हों।

बमिर्ंघम में समापन समारोह होने के समय कुश्ती, मुक्केबाजी और एथलेटिक्स दल भारत पहुंचे। भारतीय ओलंपिक संघ ने शुरू में समापन समारोह के दौरान एक शीर्ष पहलवान और एक मुक्केबाज को ध्वजवाहक के रूप में शामिल करने की योजना बनाई थी, लेकिन उनके कार्यक्रम जल्दी समाप्त हो गए।

आयोजन में भारत के प्रतिष्ठित टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल और मुक्केबाज निकहत जरीन ने समापन के दिन सम्मान किया। हॉकी, बैडमिंटन और टेबल टेनिस टुकड़ियों के मंगलवार को लौटने की उम्मीद है। (आईएएनएस)| 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news