राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में 1,500 बच्चे डायरिया से संक्रमित
10-Aug-2022 4:47 PM
अफगानिस्तान में 1,500 बच्चे डायरिया से संक्रमित

 काबुल, 10 अगस्त | अफगानिस्तान के उत्तरी तखर प्रांत में पिछले एक हफ्ते में कम से कम 1,500 अफगान बच्चे डायरिया से संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी एक स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को दी। अधिकारी ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया, संक्रमित बच्चों को शहर के अस्पताल ले जाया गया है, जहां आठ साल से कम उम्र के अधिकतर बच्चों का इलाज किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि बीमारी नियंत्रण में है।

सूत्रों के अनुसार, गर्मी, प्रदूषित पानी और खराब स्वास्थ्य के चलते बीमारी फैल रही है।
 
दो हफ्ते पहले, कंधार प्रांत में कुल 9,500 डायरिया से संक्रमित लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news