राष्ट्रीय

शपथ ग्रहण से पहले जगदीप धनखड़ पहुंचे राजघाट, बापू को दी श्रद्धांजलि
11-Aug-2022 11:53 AM
शपथ ग्रहण से पहले जगदीप धनखड़ पहुंचे राजघाट, बापू को दी श्रद्धांजलि

 नई दिल्ली, 11 अगस्त | भारत के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार दोपहर देश के 14वें उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। धनखड़ का शपथ ग्रहण समारोह आज दोपहर साढ़े 12 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जा रहा है। शपथ ग्रहण करने से पहले जगदीप धनखड़ ने गुरुवार सुबह राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।


धनखड़ ने राजघाट पर बापू को नमन करते और श्रद्धांजलि देते हुए अपनी तस्वीरों और वीडियो को ट्वीट कर लिखा, पूज्य बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राजघाट की निर्मल भव्यता में भारत की सेवा में हमेशा तत्पर रहने के लिए अपने आप को धन्य एवं प्रेरित महसूस किया।

पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एनडीए उम्मीदवार के तौर पर विपक्षी दलों की संयुक्त उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा को हरा कर उपराष्ट्रपति का चुनाव जीता है। धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति के तौर पर वेंकैया नायडू की जगह लेंगे  (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news