राष्ट्रीय

यूपी पुलिसकर्मी ने खराब भोजन दिए जाने की शिकायत की, वीडियो वायरल
11-Aug-2022 12:11 PM
यूपी पुलिसकर्मी ने खराब भोजन दिए जाने की शिकायत की, वीडियो वायरल

 फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश), 11 अगस्त | यूपी पुलिस को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता का विरोध करते हुए एक पुलिस कांस्टेबल का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो क्लिप में कुमार कहते हैं, "जो खाना दिया जा रहा है, वह ऐसा है जिसे एक जानवर भी नहीं खा सकता है, लेकिन हमें खिलाया जाता है। यह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और डीसीपी द्वारा किया गया घोटाला है। इन लोगों के माध्यम से पुलिस कर्मियों को घटिया गुणवत्ता वाला भोजन उपलब्ध कराया जाता है।"


उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए आश्वासन के बावजूद कि उनके लिए पौष्टिक आहार सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मियों को दिए जाने वाले भत्ते में लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी, खराब गुणवत्ता वाला भोजन दिया जा रहा है।

हालांकि पुलिस मेस मैनेजर ने कहा कि कुमार भोजन की गुणवत्ता को लेकर बेवजह हंगामा करते थे।

कुमार ने कहा, "रिजर्व इंस्पेक्टर का कहना है कि मुझे जल्द ही सस्पेंड कर दिया जाएगा। मैंने कई बार डीजीपी सर को समस्या के बारे में बताया, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ।"

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने वीडियो पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news