मनोरंजन

आमिर ख़ान की 'लाल सिंह चड्ढा' फ़िल्म की कमाई, अच्छाई और बुराई
12-Aug-2022 4:18 PM
आमिर ख़ान की 'लाल सिंह चड्ढा' फ़िल्म की कमाई, अच्छाई और बुराई

फ़िल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक़, फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा ने पहले दिन क़रीब 12 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं, इस फिल्म के साथ रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की फ़िल्म रक्षा बंधन ने पहले दिन क़रीब आठ करोड़ रुपये की कमाई की है.

तरण आदर्श ने 2022 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांच हिंदी फ़िल्मों के नाम भी बताए. ये टॉप पांच फ़िल्में क्रमश: भूल भुलैया (14.11 करोड़ रुपये), बच्चन पांडे (13.25 करोड़), लाल सिंह चड्ढा (12 करोड़), सम्राट पृथ्वीराज(10.70 करोड़) और गंगूबाई काठियावाड़ी (10.50 करोड़) हैं.

फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा टॉम हैंक्स की 1994 में रिलीज़ हुई फ़िल्म फॉरेस्ट गंप की भारतीय रीमेक है. लाल सिंह चड्ढा का स्क्रीनप्ले अतुल कुलकर्णी ने लिखा है जबकि फॉरेस्ट गंप का मूल स्क्रीनप्ले एरिक रॉथ ने लिखा था.

आमिर ख़ान की ये फ़िल्म रिलीज़ से पहले कई वजहों से चर्चा में रही.

पहली वजह ये कि चार साल के बाद आमिर ख़ान की फ़िल्म पर्दे पर रिलीज़ हुई है. दूसरी वजह कि रिलीज़ से पहले ही आमिर ख़ान की फ़िल्म का बॉयकॉट सोशल मीडिया पर एक तबके की ओर से किया जा रहा था.

इस बॉयकॉट को लेकर आमिर ख़ान ने भी कहा, ''अगर किसी को मेरी कोई बात बुरी लगी हो तो मुझे इस बात का दुख है. आप लोग प्लीज़ मेरी फ़िल्म ज़रूर देखें.'' ऐसे में अब जब 11 अगस्त को फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज़ हो चुकी है, तब आम लोगों से लेकर फ़िल्म समीक्षकों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं.

इस कहानी में हम आपको बताएंगे कि फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर आम लोगों, फ़िल्म समीक्षकों और सोशल मीडिया पर कैसी प्रतिक्रियाएं हैं?

मुंबई में बीबीसी हिंदी के लिए मधु पाल और सुप्रिया सोगले ने फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा का फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देखकर निकले लोगों से बात की.

इन लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली जुली रहीं. कुछ लोगों को फ़िल्म में कमियां दिखीं और कुछ को अच्छाइयां. आइए पहले आपको उन आम लोगों का रिव्यू पढ़वाते हैं, जिन्हें फ़िल्म अच्छी लगी.

  • पूरी फ़िल्म अच्छी नहीं बल्कि परफेक्ट है. मैंने इस फ़िल्म को जो वक़्त दिया है वो मैंने सही जगह निवेश किया है. जो आजकल ट्रेंड चल रहा है, पता नहीं लोगों के मन में क्या चल रहा होता है.
  • मेरे ख़्याल से ये फ़िल्म ख़ूबसूरत है. ये फ़िल्म मुझे टॉम हैंक्स से भी अच्छी लगी है. जो लोग बॉयकॉट की बात कर रहे थे, उन्हें भी जाकर देखना चाहिए.
  • जिस तरह से बॉयकॉट कर रहे हैं, वैसा कुछ नहीं है. पॉलिटिक्ल तो कुछ भी नहीं है. फ़िल्म का आर्ट अलग है.
  • बॉयकॉट तो फ़िल्म को फ़ायदा पहुंचाने वाला है.
  • बहुत अच्छा लगा आमिर ख़ान को चार साल बाद पर्दे पर देखकर.
  • कला का ख़ूबसूरत नमूना. मैं कोई स्पॉइलर नहीं देना चाहता. लोग ख़ुद फ़िल्म देखें और अनुभव करें. बदकिस्मती है कि पॉलिटिकल कारणों से लोग बॉयकॉट कर रहे हैं.
  • फिल्म आपके अंदर की नकरात्मकता निकाल देगी. ख़ासकर उन लोगों को जो अपने देश, परिवार से बहुत प्यार करते हैं.
  • अरिजीत सिंह का जो गाना है, वहां इमोशनल तो ऐसे ही हो जाएंगे.
  • फ़िल्म में क्या बुरा लगा?
  • बीबीसी हिंदी को ऐसे भी लोग मिले, जिन्हें फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा अच्छी नहीं लगी. ऐसे लोगों ने क्या कहा? पढ़िए.
  • फ़िल्म बोरिंग है. एक तो फ़िल्म लंबी है. तीन घंटे की है. इतनी लंबी फ़िल्म आजकल चलती नहीं है.
  • आमिर ख़ान की जो एक्टिंग है वो ओवर एक्टिंग है. आमिक ने पीके वगैरह में ऐसे रोल पहले भी किए हैं. सलमान ख़ान की ट्यूबलाइट जैसी दूसरी फ़िल्में भी आ गई थीं. स्टोरी में कोई दम नहीं है.
  • अगर आपको इमोशनल फ़िल्म पसंद नहीं आती है तो मत जाओ.
  • फ़िल्म की सबसे कमज़ोर कड़ी आमिर ख़ान ही हैं. फ़िल्म के कुछ कुछ सीन काफ़ी दिल को छूने वाले हैं पर वो ओरिजनल में भी उतने ही दिल छूने वाले थे. फ़िल्म में ऐसा कुछ नहीं है, जिसके लिए मैं लोगों से फ़िल्म देखने की अपील करूं.
  • फ़िल्म का सेकेंड हाफ थोड़ा बोरिंग है.

सोशल मीडिया पर लोग क्या लिख रहे हैं?
पूर्व पत्रकार और फ़िल्ममेकर विनोद कापड़ी ने ट्वीट किया, ''बॉयकॉट की अपील से एक फ़ीसदी फ़र्क़ न पड़ता है न पड़ा है. बड़ा सवाल यह है कि हिंदी सिनेमा को बहुत गंभीरता से अपने भविष्य के बारे में सोचना होगा. जब तक आप फ़िल्म नहीं, प्रॉडक्ट बनाएँगे, हालात नहीं सुधरेंगे.''

ट्विटर बायो में खुद को अक्षय कुमार का फ़ैन बताने वाले अतुल सिंह ने एक वीडियो ट्वीट किया. इस वीडियो में वो कहते हैं कि लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप फ़िल्म है और मैं इंटरवल में ही हॉल से बाहर जा रहा हूं.

फ़ेसबुक पर रचित लिखते हैं, ''लाल सिंह चड्ढा कमाल की रीमेक है. बस ओवर एक्सप्रेसिव आमिर कहीं कहीं खटकते हैं. और हाँ इतना लंबा डिस्क्लेमर मैंने कभी नहीं देखा. इसके अपने निहितार्थ हैं जब सब तरह के पागलपन ताकतवर हों तो हर पागलपन को नाम लेकर बताना ही पड़ता है कि यह आपके बारे में नहीं है.''

एनडीटीवी में पत्रकार सोहित मिश्रा ने ट्वीट किया, ''लाल सिंह चड्डा एक बेहतरीन फ़िल्म है. फॉरेस्ट गंप देखने के बाद भी आप इसे देख सकते हैं. इसे भारत के उस समय के हादसों और चीज़ों से जोड़कर दिखाया गया है. आमिर खान और करीना कपूर के साथ ही मोना सिंह ने बेहतरीन एक्टिंग की है. सोशल मीडिया ट्रोल्स पर ध्यान ना दें.''

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने ट्वीट किया- फॉरेस्ट गंप अमेरिकी आर्मी में इसलिए फिट हो पाया क्योंकि वियतनाम युद्ध के लिए लो-आईक्यू वाले पुरुषों की भर्ती हो रही थी. ये फ़िल्म भारतीय सेना और सिख समुदाय का अपमान है.''

सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें लोग फ़िल्म को बीच से ही छोड़कर बाहर जाते दिख रहे हैं. हालांकि बीबीसी स्वतंत्र रूप से इन वीडियो की पुष्टि नहीं कर पाया है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news