राष्ट्रीय

हवा में फायरिंग करने वाले तेलंगाना के मंत्री को बर्खास्त करने की उठी मांग
14-Aug-2022 5:29 PM
हवा में फायरिंग करने वाले तेलंगाना के मंत्री को बर्खास्त करने की उठी मांग

 हैदराबाद, 14 अगस्त | तेलंगाना में विपक्षी भाजपा ने हवा में फायरिंग करने पर आबकारी मंत्री वी श्रीनिवास गौड़ को राज्य मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की। भाजपा का आरोप है कि स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के मौके पर शनिवार को एक स्वतंत्रता रैली के दौरान श्रीनिवास गौड़ ने एक पुलिसकर्मी के सर्विस रिवॉल्वर से हवा में फायरिंग की। इसको लेकर अब उन्हें राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए।


भाजपा विधायक रघुनंदन राव ने कहा कि मंत्री पर कानून का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया जाए।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को महबूबनगर में कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने अपने सुरक्षा गार्ड से सेल्फ लोडिंग राईफल (एसएलआर) लिया था और रैली शुरू करने के लिए हवा में गोलियां चलाई थीं।

विवाद बढ़ने पर ने श्रीनिवास ने अपने स्पष्टीकरण में कहा कि उन्होंने रबर की गोली चलाई थी। रघुनंदन राव ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि हम यह जानना चाहते है कि क्या मंत्री के पास बंदूक का लाइसेंस है।

उन्होंने कहा, मंत्री को उनकी जान को खतरा होने के कारण सुरक्षा प्रदान की गई है। अगर वे कहते हैं कि यह एक रबर की गोली थी, तो सभी विधायकों को उन्हें प्रदान की गई सुरक्षा के बारे में पुनर्विचार करना होगा।

भाजपा विधायक ने कहा कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को स्पष्ट करना चाहिए कि यह रबर की गोली थी या असली।

राव ने मामले की न्यायिक जांच की भी मांग की।

सार्वजनिक स्थान पर गोली चलाना गैरकानूनी बताते हुए उन्होंने डीजीपी महेंद्र रेड्डी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि हालांकि मंत्री ने जिला पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में गोली चलाई, लेकिन न तो मामला दर्ज किया गया है और न ही बंदूक जब्त की गई है।

डीजीपी से निष्पक्ष कार्रवाई का आग्रह करते हुए विधायक ने बंदूक को तुरंत जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजने की मांग की।

राव ने हैरानी जताते हुए कहा कि डीजीपी चुप हैं, क्योंकि उन्हें रिटायरमेंट के बाद सलाहकार के पद की उम्मीद है।

भाजपा नेता ने कहा कि अगर सरकार इस मुद्दे पर कार्रवाई करने में विफल रहती है, तो वह हाईकोर्ट में मामला दायर करेंगे।

हवा में फायरिंग करते मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news