राष्ट्रीय

यूपी : 75 जिलों के स्कूलों में 50 प्रतिष्ठित हस्तियों की जीवनी पढ़ेंगे छात्र
16-Aug-2022 12:10 PM
यूपी : 75 जिलों के स्कूलों में 50 प्रतिष्ठित हस्तियों की जीवनी पढ़ेंगे छात्र

 प्रयागराज, 16 अगस्त | उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र अब देश के स्वतंत्रता सेनानियों समेत 50 प्रतिष्ठित हस्तियों के जीवन और योगदान के बारे में पढ़ेंगे। राज्य के 75 जिलों में यूपी बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त लगभग 27,735 सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 9 से 12वीं तक नामांकित एक करोड़ से अधिक छात्रों के पाठ्यक्रम में 50 प्रतिष्ठित हस्तियों के जीवन और योगदान के बारे में बताया जाएगा।


यह 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए अपने लोक कल्याण संकल्पपत्र में भाजपा द्वारा किए गए वादे की एक और पूर्ति है।

पार्टी ने छात्रों के पाठ्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों समेत महान पुरुषों और महिलाओं के जीवन इतिहास को शामिल करने का वादा किया था।

शासन के प्रवक्ता के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में पाठ्यक्रम में आवश्यक परिवर्तन करने की तैयारी शुरू कर दी है। (आईएएनएस)|

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news