राष्ट्रीय

बोनस की घोषणा के बाद संवर्धन मदरसन के शेयर में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी
16-Aug-2022 3:49 PM
बोनस की घोषणा के बाद संवर्धन मदरसन के शेयर में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी

 मुंबई, 16 अगस्त | निदेशक मंडल की ओर से बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश के बाद संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।


मंगलवार को दोपहर 1.40 बजे कंपनी के शेयर बाजार के पिछले बंद से 4.15 या 3.38 प्रतिशत ऊपर 126.90 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

कंपनी ने 2 मौजूदा इक्विटी शेयरों के मुकाबले 1 बोनस इक्विटी शेयर के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का फैसला किया है, जो शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा।

इस तरह के बोनस शेयरों को क्रेडिट या प्रेषण (डिस्पैच) की अनुमानित तारीख बोर्ड की मंजूरी की तारीख से दो महीने के भीतर होगी, जो कि 15 अक्टूबर है।

बोनस शेयर जारी होने के बाद कंपनी की चुकता (पेड-अप) इक्विटी शेयर पूंजी 451.76 करोड़ रुपये से बढ़कर 677.64 करोड़ रुपये हो जाएगी। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news