राष्ट्रीय

श्रीलंका में इमरजेंसी को और आगे नहीं बढ़ाया जाएगा
17-Aug-2022 12:04 PM
श्रीलंका में इमरजेंसी को और आगे नहीं बढ़ाया जाएगा

कोलंबो, 17 अगस्त | श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान घोषित आपातकाल की अवधि को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। उनके कार्यालय ने बुधवार को इसकी सूचना दी। राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि स्थिति में सुधार के बाद राष्ट्रपति विक्रमसिंघे का मानना है कि आपातकाल को आगे बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है।

डीपीए समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, आपातकाल की स्थिति सुरक्षा बलों को गिरफ्तारी करने के लिए व्यापक अधिकार देती है।

देश में आपातकाल एक महीने से प्रभावी है और आधिकारिक तौर पर यह गुरुवार को समाप्त होने वाला है।

आर्थिक संकट के चलते श्रीलंका की जनता ने पिछले महीने सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आगजनी और हिंसा के कई मामले सामने आए। अंतत: पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को इस्तीफा देना पड़ा।

विक्रमसिंघे को 20 जुलाई को एक संसदीय वोट में उनके उत्तराधिकारी के रूप में चुना गया था।

विक्रमसिंघे के आने से बाद से राजनीतिक स्थिरता में सुधार आया है और विरोध हाल ही में काफी हद तक समाप्त हो गया है।

श्रीलंका अभी भी एक अभूतपूर्व आर्थिक संकट का सामना कर रहा है और वर्तमान में एक बेलआउट पैकेज सुरक्षित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से बातचीत कर रहा है। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news