अंतरराष्ट्रीय

रूसी और बेलारूसी नागरिकों को निवास परमिट देने पर सख्त नियम बनाएगा लातविया
17-Aug-2022 12:08 PM
रूसी और बेलारूसी नागरिकों को निवास परमिट देने पर सख्त नियम बनाएगा लातविया

 रीगा, 17 अगस्त | लातविया ने रूसी और बेलारूसी नागरिकों को 'निवास परमिट जारी करने और नवीनीकृत करने' के लिए अपने नियमों को और सख्त करने की योजना बनाई है, इस बात की घोषणा प्रधान मंत्री क्रिस्जेनिस कारिन्स ने की है। डीपीए समाचार एजेंसी ने मंगलवार को एक सरकारी बैठक के बाद कारिन्स के हवाले से कहा कि, दोनों देशों के नागरिकों को जारी किए गए अस्थायी निवास परमिट का भविष्य में नवीनीकरण नहीं किया जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो कुछ दुर्लभ अपवाद ही होंगे।


गृह मंत्री क्रिस्टैप्स एकलॉन्स ने सुझाव दिया कि, परिवार के सदस्यों के लिए स्थायी निवास परमिट तभी जारी किया जाना चाहिए जब उन्होंने सफलतापूर्वक लातवियाई भाषा की परीक्षा पास कर ली हो।

नए नियमों पर अंतिम निर्णय सरकार को जल्द ही लेना है।

लातविया ने पहले ही रूस और बेलारूसियों को यूक्रेन पर मास्को के हमले की प्रतिक्रिया के रूप में निवास परमिट देने की प्रक्रिया को निलंबित कर दिया है और लगभग 1,000 परमिटों को भी रद्द कर दिया है।

प्रवासन प्राधिकरण के अनुसार, 9,000 से अधिक रूसी नागरिकों के पास वर्तमान में लातविया में अस्थायी निवास की अनुमति है। इसके अलावा, लगभग 37,000 रूसी स्थायी निवास परमिट के साथ हैं।

लातविया रूस और मास्को के सहयोगी बेलारूस की सीमा पर है और एक मजबूत रूसी अल्पसंख्यक बाल्टिक देश है। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news