खेल

शोएब अख़्तर को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ पर आया ग़ुस्सा, इस हरकत को कहा 'शर्मनाक'
17-Aug-2022 3:32 PM
शोएब अख़्तर को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ पर आया ग़ुस्सा, इस हरकत को कहा 'शर्मनाक'

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद हसनैन और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर मार्कस स्टॉयनिस को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. और अब इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और रावलरपिंडी एक्सप्रेस कहे जाने वाले शोएब अख़्तर भी कूद पड़े हैं.

दरअसल ये मामला रविवार का है, जब द हंड्रेड प्रतियोगिता के अंतर्गत साउदर्न ब्रेव्स और ओवल इन्विन्सिबल के बीच मैच चल रहा था. इस मैच के दौरान पाकिस्तान के मोहम्मद हसनैन की गेंद पर स्टॉयनिस आउट हो गए. लेकिन आउट होकर पवेलियन की ओर जाते समय स्टॉनिस ने बार-बार मोहम्मद हसनैन के एक्शन को दोहराया और संकेतों में ये दिखाने की कोशिश की कि हसनैन चकिंग कर रहे थे.

इस घटना पर शोएब अख़्तर ने ट्वीट कर लिखा- स्टॉयनिस का इशारा शर्मनाक था. आप ऐसा कैसे कर सकते हैं? आईसीसी इस मामले पर चुप ही रहेगी. किसी भी खिलाड़ी को ऐसा करने का हक़ नहीं है, ख़ासकर उस समय जब किसी खिलाड़ी का एक्शन पहले ही क्लियर हो चुका हो.

इस साल के शुरू में हसनैन को ग़लत गेंदबाज़ी एक्शन का दोषी पाया गया था और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. उनके ग़लत एक्शन की शिकायत अंपायर जिरार्ड अबूड ने बिग बैश लीग के दौरान की थी. उन्हें अपने एक्शन में सुधार करने का मौक़ा दिया गया और बाद में उनके एक्शन को क्लियर भी किया गया. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news