ताजा खबर

शिवनाथ के नए पुल में लापरवाही, पानी में बगैर डूबे पुल का दो हिस्सा धसका, आवागमन पर रोक
18-Aug-2022 2:00 PM
शिवनाथ के नए पुल में लापरवाही, पानी में बगैर डूबे पुल का दो हिस्सा धसका, आवागमन पर रोक

4 साल पहले 30 करोड़ की लागत से बनाया गया था पुल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 18 अगस्त
। दुर्ग-राजनांदगांव मार्ग पर बना शिवनाथ नदी के नए पुल बने केवल 4 साल ही हुए है और ग्राम महमरा छोर की ओर के हिस्से में पुल का दो बड़ा हिस्सा धसकने की खबर से जिला प्रशासन के अलावा पीडब्ल्यूडी विभाग में हडक़ंप मच गया है। यह घटना मंगलवार व बुधवार की दरमियान रात की बताई गई है।

पुल के दो जगहों से धसकने की घटना की लोगों को बुधवार को जानकारी मिली, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। रात में पुल के धसकने की घटना होने से कोई जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन यही घटना अगर दिन को हुई होती तो किसी बड़े सडक़ दुर्घटना से इंकार नहीं जा सकता था। पुल के धसकने से ओव्हरब्रिज पर आवाजाही को बंद कर दिया गया है, जिससे आवागमन में लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा।

बताया गया है कि नया पुल न तो शिवनाथ में आई बाढ़ में डूबा न यहां कोई और आफत आई, लेकिन मंगलवार दर यानी रात पुल पर दो बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। यानी दूसरे शब्दों में कहें तो 2018 में पुल का निर्माण पूरा होने के महज चार साल बाद ही शिवनाथ का नया पुल टूटने लगा है। एक गड्ढा करीब चार बाई पांच का है। दूसरा गड्ढा दो बाई तीन साइज का है। रात में पुल का हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया। इसके बाद यहां आवागमन रोक दिया गया है।  
विधायक वोरा को इसकी खबर मिलते ही उन्होंने नए पुल का जायजा लिया और पीडब्लूडी ब्रिज के अफसरों को तत्काल मर मत करने के निर्देश दिए।

वोरा ने कहा कि तत्कालीन राज्यसभा सांसद मोतीलाल वोरा की पहल पर केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने नए पुल के निर्माण की मंजूरी दी थी। भाजपा शासनकाल में पुल का निर्माण कराया गया। नए पुल का निर्माण लापरवाही से किया गया है, जिसके कारण बारिश के दौरान पुल में बड़े.बड़े गड्ढे हो गए हैं। यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस मामले की जांच होनी चाहिए।

वोरा ने पीडब्लूडी ब्रिज के अफसरों को मौके पर बुलाकर कहा है कि पुल की स्ट्रेंथ की अच्छी तरह जांच पड़ताल करना जरूरी है, ताकि यहां और गड्ढे न होने पाए। उन्होंने पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित किया जाए, ताकि किसी भी तरह के हादसे से होने वाली अनहोनी को टाला जा सके। वोरा ने पुल में हुए गड्ढे की मर मत तत्काल करने सहित सभी जरूरी सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश भी दिए है।
 निरीक्षण के दौरान एसडीएम मुकेश रावटे, पीडब्लूडी ब्रिज के ईई डीके महेश्वरी, वीके हरियल, एमआईसी मेंबर एल्डरमेन राजेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news