ताजा खबर

'सुनो रायपुर' अभियान के तहत साइबर चौपाल का जगह जगह किया गया आयोजन
19-Aug-2022 9:03 AM
'सुनो रायपुर' अभियान के तहत साइबर चौपाल का जगह जगह किया गया आयोजन

सोशल मीडिया के माध्यम से भी फैलाया जा रहा जागरूकता का संदेश, साइबर एक्सपर्ट भी दे रहे टिप्स

रायपुर, 19 अगस्त। "सुनो रायपुर" अभियान के तहत लोगों को साइबर स्मार्ट बनाने की दिशा में  रायपुर साइबर सेल द्वारा 15 अगस्त से 21 अगस्त तक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बीते तीन दिनों से जारी इस अभियान के तहत अब तक जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को मिलाकर करीब 60 हजार से ज्यादा लोगों को साइबर सुरक्षा के टिप्स दिए जा चुके हैं। 

स्कूल-कॉलेज से लेकर अस्पतालों तक पहुंची टीम

 स्कूल-कॉलेज में जाकर वालेंटियर्स छात्र-छात्राओं को ठगों से सतर्क रहने के गुर सिखा रहे हैं। साथ ही, साइबर एक्सपर्ट भी समय-समय पर कार्यशाला से जुड़कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और उनके सवालों के जवाब दे रहे हैं। साइबर सेल के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज से जुड़कर लाइव सेशन के जरिए भी साइबर एक्सपर्ट लोगों को साइबर क्राइम की जानकारी देकर बचने के तरीके बता रहे हैं।

साइबर चौपाल से लेकर डोर-टू-डोर अभियान तक

 अभियान के तहत कल जिले के करीब 31 क्षेत्रों में टीम पहुंची और 26,281 लोगों को साइबर सुरक्षा से अवगत कराया गया।  इस दौरान मंहत कॉलेज गांधी चौक, मेकाहारा ऑडिटोरियम, चैंबर कार्यालय, शहीद स्मारक भवन, मरीन ड्राइव तेलीबांधा, भारत माता स्कूल आमानाका, कौशल विकास केंद्र, ट्रांसपोर्ट नगर टाटीबंध, रावतपुरा यूनिवर्सिटी, खमतराई बाजार, हीराग्रुप फैक्ट्री भनपुरी, रामसखा कॉलेज, नवोदय विद्यालय समेत कई स्थानों पर टीम पहुंची और छात्र-छात्राओं, महिलाओं, कर्मचारियों, व्यापारियों समेत आम लोगों को जागरूक किया गया।

ऐसे करें साइबर ठगी की शिकायत
रायपुर साइबर सेल ने साइबर ठगी का शिकार होने पर शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्स एप्प नंबर जारी किए हैं। साइबर सेल के व्हाट्स एप्प नंबर 07714247109 या राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 1930 या फिर वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर ठगी के शिकार व्यक्ति शिकायत कर सकते हैं

गुरुवार को 75 जगहों पर पहुंची टीम

गुरुवार को साइबर सेल की टीम जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों के 31 थानों के लगभग 76 जगहों पर पहुंची और यहां साइबर चौपाल और कार्यशाला का आयोजन किया गया। टीम देवेन्द्र नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक,) एलआईसी ऑफिस, सिविल लाईन क्षेत्र के मून लाईट हाईस्कूल गोरखा कालोनी,  सतकंवर राम हाईस्कूल कटोरा तालाब, पंडरी क्षेत्र के सेन्टमैरी इंग्लिश मिडियम स्कूल कांपा लोधीपारा, साकेत विद्यालय दलदल सिवनी, ओमशांति निकेतन दलदल सिवनी, कूल होम्स आवासीय परिसर दलदल सिवनी, मोवा मस्जिद, खम्हारडीह क्षेत्र के बीटीआई ग्राउण्ड, बीएसएन ऑफिस और कचना मार्केट समेत कई जगहों पर पहुंची और लोगों को साइबर सिक्योरिटी के टिप्स दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news