ताजा खबर

मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई रेड को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ये कहा
19-Aug-2022 10:29 AM
मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई रेड को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ये कहा

photo/ANI

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी को लेकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा है कि आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार कई बार देखने को मिला है.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने सिसोदिया पर निशाना साधा और कहा कि एक्साइज़ मंत्री, एक्सक्यूज़ मंत्री बन गए हैं.

सीबीआई ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया के घर सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की है. ये कार्रवाई आबकारी घोटाले से जुड़े मामले में की गई है.

सीबीआई ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया के घर सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की है. ये कार्रवाई आबकारी घोटाले से जुड़े मामले में की गई है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि सीबीआई और जाँच के डर की वजह से अरविंद केजरीवाल और सिसोदिया शिक्षा के मुद्दे पर ट्वीट करने को मजबूर हुए.

उन्होंने कहा, "ये शिक्षा नहीं शराब की बात हो रही है. सत्येंद्र जैन जेल गए. लेकिन आपने उन्हें भी पद से नहीं हटाया. ये भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आंदोलन की बात करते थे. ये राजनीति में भी न आने की बात करते थे लेकिन ये राजनीति में भी आए और भ्रष्टाचार में भी संलिप्त हुए. दिल्ली के शराब के ठेकों में भ्रष्टाचार हुआ. जनता को मूर्ख न समझें. राष्ट्र के नाम संदेश देना बंद करें.

"सत्येंद्र जैन भी जब भ्रष्टाचार, जेल गए लेकिन आपने उन्हें पद से नहीं हटाया. वो कहते हैं कि उनकी याददाश्त चली गई है. आशा करता हूं कि एक्साइज़ मंत्री, एक्सक्यूज़ मंत्री तो बन गए हैं. कहीं उनकी भी याददाश्त न चली जाए."

सीबीआई की जांच की जानकारी देते हुए मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में अच्छा काम होने से रोकने के लिए ये कार्रवाई हुई है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कहा था कि बीते 72 सालों में जिसने अच्छा काम करने की कोशिश की, उन्हें रोक दिया गया. इसलिए देश नंबर-1 नहीं बन पाया. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news