ताजा खबर

पीओपी या अन्य प्रतिबंधित सामग्री से बनी मूर्तियों के निर्माण रोक
19-Aug-2022 11:25 AM
पीओपी या अन्य प्रतिबंधित सामग्री से बनी मूर्तियों के निर्माण रोक

सीएम बघेल ने इन्हें रोकने  कार्यवाही करने कहा 

रायपुर, 19 अगस्त। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने जनमानस के व्यापक हित एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए आगामी त्यौहारों एवं सार्वजनिक उत्सवों के आयोजन के लिए नगरीय क्षेत्रों में सभी आवश्यक व्यवस्था  करने के निर्देश दिए हैं। 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा समस्त कलेक्टरों, नगर निगम आयुक्तों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को पत्र लिखकर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। पत्र में उल्लेखित है कि तीज, गणेश विसर्जन, दुर्गा पूजा, पितृमोक्ष- अमावस्या एवं अन्य त्यौहारों के लिए सार्वजनिक आयोजनों हेतु तालाबों / घाटों पर साफ-सफाई की व्यवस्था, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, फागिंग, शुद्ध पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था हो। गणेश विसर्जन, दुर्गा पूजा एवं अन्य सार्वजनिक त्यौहारों के अवसर पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल एवं राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन किया जाए। तालाबों / घाटों पर विसर्जन के पूर्व पूजन सामग्री को अलग-अलग कर उपयुक्त स्थल पर रखे।। नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के निर्देशानुसार नदी में मूर्तियों का विसर्जन किसी भी परिस्थिति में न हो तथा नदी के जल को दूषित होने से बचाया जाए। नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के निर्देशानुसार ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण रखने हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। प्लॉस्टर ऑफ पेरिस तथा अन्य प्रतिबंधित सामग्री से बनी मूर्तियों के निर्माण को रोकने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।आयोजन स्थलों के समीप यथा संभव मोबाईल मेडिकल यूनिट की व्यवस्था की जाए । मूर्ति विसर्जन के लिए रूट का चयन न्यूनतम यातायात बाधा के आधार पर किया जाए। आयोजन स्थलों पर आवश्यक प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करें।  संपूर्ण शहर में आवारा मवेशियों को पकड़कर कांजी हाऊस में भेजा जाए। जिससे यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहे । जनमानस की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिससे शहरों में सार्वजनिक उत्सवों का आयोजन हर्षोउल्लास एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news