राष्ट्रीय

(IANS Infographics)
मधुबनी, 19 अगस्त | बिहार के मधुबनी जिले के अररिया सहायक थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात ट्रक के एक ऑटो में टक्कर मारने की घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों में दो महिलाएं हैं। घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बाबूबरही क्षेत्र के कुछ लोग झंझारपुर गए थे और गुरुवार की देर रात एक ऑटो पर सवार हो कर लौट रहे थे। इसी दौरान पिपरौलिया गांव के निकट एनएच-57 पर गलत लेन से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को जोरदार ठोकर मार दी।
पुलिस निरीक्षक बलवंत सिंह ने बताया कि इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोगों ने इलाज के क्रम में अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घटना में दो लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कुसुम कुमारी, शिवराम महतो, उदय महतो और गुड़िया देवी के रूप में की गई है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।(आईएएनएस)|