कारोबार

लाइफवर्थ हॉस्पीटल में इंसुलिन कार्यशाला 21 को
19-Aug-2022 12:38 PM
लाइफवर्थ हॉस्पीटल में इंसुलिन कार्यशाला 21 को

रायपुर, 19 अगस्त। मेन रोड, समता कालोनी स्थित लाईफवर्थ हॉस्पीटल के कांफ्रेंस हॉल में लाईफवर्थ हॉस्पीटल व्दारा रविवार 21 अगस्त को दोपहर 2 बजे से इंसुलिन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त जानकारी देते हुए लाइफवर्थ हॉस्पीटल के डायरेटर व सुविख्यात मधुमेह चिकित्सक डॉ. जवाहर अग्रवाल ने बताया कि इंसुलिन कार्यशाला इंसुलिन उपयोगकर्ताओं के लिए सुनहरा अवसर है।

इंसुलिन कार्यशाला का विषय है: 1. इंसुलिन के विभिन्न प्रकारों का प्रदर्शन 2. इंसुलिन के विभिन्न प्रकारों की विशेषता 3. इंसुलिन पंप एवं इंसुलिन पेन के फायदे 4. इंसुलिन से जुड़े मिथक और उसके

समाधान 5. इंसुलिन का उपयोग और ग्लूकोज की निगरानी 6. इंसुलिन का संरक्षण और भंडारण (स्ञ्जह्रक्रश्व) साथ ही 30 प्रश्न-उत्तर राउंड भी आयोजित किए जा रहे है, जिसमें जीतने वाले 10 लोगों को नि:शुल्क ग्लूकोमीटर दिया जाएगा।

कार्यशाला में सम्मिलित होने वाले सभी मरीजों की नि:शुल्क ॥ड्ढ्र1ष् जांच व शुगर जांच की जायेगी. इंसुलिन कार्यशाला में प्रदेश के सुविख्यात मधुमेह चिकित्सकों व्दारा समस्त कार्यशाला पर व्याख्यान दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news