ताजा खबर

उत्तर प्रदेश में 'जंगलराज', विकास का ढोल सिर्फ एक छलावा : मायावती
19-Aug-2022 2:02 PM
उत्तर प्रदेश में 'जंगलराज', विकास का ढोल सिर्फ एक छलावा : मायावती

लखनऊ, 19 अगस्त बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में ‘जंगलराज’ है और विकास का ढोल सिर्फ एक छलावा है।

उन्होंने ट्वीट किया, “बांदा जिले में यमुना नदी पर निर्माणाधीन पुल के वर्षों से अधूरे पड़े रहने के कारण नाव हादसे में कई लोगों की मौत, हापुड़ में पेशी पर आए आरोपी की दिन दहाड़े हत्या और अब हमीरपुर में सामूहिक दुष्कर्म की दर्दनाक घटना साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज है तथा विकास का ढिंढोरा छलावा मात्र है!”

मायावती ने आगे कहा, “उत्तर प्रदेश में आपराधिक तत्वों का बेखौफ हो जाना लचर कानून-व्यवस्था का सबूत है। इनका विकास भी कुछ खास जिलों तक सीमित है, जबकि प्रदेश के हर क्षेत्र में गरीबी और बेरोजगारी है। सरकार इस ओर जरूर ध्यान दे।”

गौरतलब है कि बांदा जिले के समगरा गांव में 11 अगस्त को एक नाव पलटने से उस पर सवार 11 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 16 अगस्त को हापुड़ के जिला एवं सत्र न्यायालय के बाहर हरियाणा के हिस्ट्रीशीटर की तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात में एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया था। (भाषा)


अन्य पोस्ट