ताजा खबर

कर्नाटक: गोडसे, सावरकर की तस्वीरों वाला बैनर हटाया गया
19-Aug-2022 2:18 PM
कर्नाटक: गोडसे, सावरकर की तस्वीरों वाला बैनर हटाया गया

मंगलुरु (कर्नाटक), 19 अगस्त  सूरतकल में हिंदू महासभा के एक स्थानीय नेता को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते दिखाने वाले एक बैनर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे और हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर की तस्वीरें होने के कारण विवाद खड़ा हो रहा है।

बहरहाल, विवाद बढ़ने से पहले ही नगर निकाय प्राधिकारियों ने बृहस्पतिवार को शिकायत मिलने के तत्काल बाद बैनर हटा दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हिंदू महासभा के स्थानीय नेता राजेश पवित्रन ने यह फ्लेक्स बैनर लगाया था। शिकायत मिलने के बाद मंगलुरु नगर निगम के आयुक्त के आदेश पर बैनर हटा दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह के मद्देनजर सूरतकल में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

हिंदू महासभा ने 14 अगस्त को सूरतकल फ्लाईओवर पर सावरकर की तस्वीर वाला एक बैनर लगाकर विवाद खड़ा कर दिया था। (भाषा)
 


अन्य पोस्ट