राष्ट्रीय

त्रिपुरा में उग्रवादियों का बीएसएफ पर हमला, जवान शहीद
19-Aug-2022 3:59 PM
त्रिपुरा में उग्रवादियों का बीएसएफ पर हमला, जवान शहीद

अगरतला, 19 अगस्त | प्रतिबंधित नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) के उग्रवादियों द्वारा किये गये हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक हवलदार शहीद हो गया। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि एनएलएफटी के कैडरों ने उत्तरी त्रिपुरा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर सिमना टू में बीएसएफ के गश्ती दल पर गोलीबारी की, जिसमें 53 वर्षीय हवलदार ग्रिजेश कुमार घायल हो गए, तुरंत उन्हें अगरतला के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।


प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया, "एनएलएफटी उग्रवादियों ने बांग्लादेश क्षेत्र से गोलीबारी की और घात लगाकर हमला करने के तुरंत बाद, जब बीएसएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, तो वे पड़ोसी देश के पहाड़ी जंगल के अंदर भाग गए।"

पुलिस महानिरीक्षक अरिंदम नाथ और बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) की एक बड़ी टुकड़ी आगे की कार्रवाई के लिए पहाड़ी इलाकों में पहुंच गई है।

शहीद हवलदार मध्य प्रदेश का रहने वाला बीएसएफ की 145 बटालियन का था।

त्रिपुरा बांग्लादेश के साथ 856 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news