सामान्य ज्ञान
पीसी
01-Sep-2022 2:13 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पीसी यानी पर्सनल कम्प्यूटर, शब्दावली आईबीएम द्वारा प्रचलित की गयी थी, जिसका उद्देश्य ऐसे माइक्रोकंप्यूटर से था जिसका मूल्य, आकार एवं क्षमताएं उसे निजी प्रयोग हेतु उपयुक्त बनाती थी।
आजकल इस शब्दावली का अर्थ आइबीएम पीसी संगत हेतु किया जाता है। आधुनिक पीसी में निम्न घटक पाये जाते हैं- मॉनीटर, मदरबोर्ड, सीपीयू, प्राथमिक भण्डारण (रैम), विस्तार काड्र्स, विद्युत आपूर्ति इकाई (पावर सप्लाई युनिट), ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव, द्वितीयक भण्डारण (हार्ड डिस्क), कीबोर्ड एवं माउस।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे