मनोरंजन

रणबीर कपूर और आलिया विरोध के कारण नहीं कर पाए महाकाल का दर्शन
07-Sep-2022 11:28 AM
रणबीर कपूर और आलिया विरोध के कारण नहीं कर पाए महाकाल का दर्शन

बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मंगलवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर की सांध्य पूजा में शामिल नहीं हो सकी. हिन्दूवादी संगठनों के विरोध-प्रदर्शन के कारण इन्हें अपनी योजना टालनी पड़ी.

रणबीर और आलिया की फ़िल्म ब्रह्मास्त्र इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रहा है. रिलीज होने से पहले दोनों आशीर्वाद लेने महाकाल पहुँचे थे लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रणबीर और आलिया का विरोध किया.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इस मामले की पुष्टि करते हुए महाकाल पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए उन्हें लाठी-डंडों का इस्तेमाल करना पड़ा.

प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से पीटीआई ने बताया कि पुलिस की सख़्ती के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने रणबीर-आलिया को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे ही दर्शन के लिए पहुँचे, तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 'जय श्रीराम' के नारे लगाने शुरू कर दिए.

बजरंग दल के नेता अंकित चौबे ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हम उन्हें पवित्र महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन नहीं करने देंगे क्योंकि कुछ दिन पहले ही रणबीर कपूर ने कहा था कि उन्हें नॉन-वेज में मटन, चिकन और बीफ़ ख़ाना पसंद है."

उन्होंने दावा किया, "यहां तक कि आलिया ने भी कहा था कि जिन लोगों को उनकी फ़िल्म 'ब्रह्मास्त्र' देखनी है वो देखें, जिन्हें नहीं देखनी वो न देखें."

हालांकि, मंदिर के पुजारी ने पीटीआई को बताया कि ब्रह्मास्त्र फ़िल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने दर्शन किए. पुलिस अधिकारी ने कहा कि वो हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 353 के तहत सख़्त कार्रवाई करेंगे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news